नीले ड्रम के बाद आया नीला बक्सा! दो पत्नियों को बावजूद लिव-इन रिलेशनशिप में था शख्स, करी लिव-इन पार्टनर की हत्या

झांसी के एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी पर आरोप है कि उसने अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. हत्या के बाद शख्स ने शव को एक बक्से में भरकर उसे जला दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में इस महीने की शुरुआत में बेहद सनसनीखेज और डरावनी घटना सामने आई. एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी पर आरोप है कि उसने अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसे एक बक्से में भरकर उसमें आग लगा दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया. जलाने के बाद उसे नदी में फेंक दिया. इस खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है. 

आरोपी की दोहरी जिंदगी

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी राम सिंह परिहार एक नहीं बलल्कि दोहरी जिंदगी जी रहा था. उसकी दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी झांसी के सिपरी बाजार इलाके में रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी गीता सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहती है. इसके अलावा वह प्रीति नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहा था.

पैसों के विवाद में हत्या का आरोप

शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर प्रीति की हत्या पैसों के विवाद के चलते की थी. पुलिस का कहना है कि प्रीति उस पर बड़ी रकम देने का दबाव बना रही थी और पहले भी उससे लाखों रुपये ले चुकी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और बात इतनी बढ़ गई की हत्या के बाद ही मामला शांत हुआ.

शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

कथित तौर पर कहा जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को पहले तिरपाल में लपेटा और फिर कार की डिग्गी में रखकर जला दिया. जब शव पूरी तरह जल गया, तो राख को बोरियों में भरकर पास की नदी में फेंक दिया गया. हालांकि कुछ हड्डियां और जले हुए अवशेष डिग्गी में ही रह गए. बाद में यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक लोडर चालक को शक हुआ. 

आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी से हुए बेटे नितिन को बुलाया और एक नीले रंग का भारी संदूक लोडर से गीता के घर भिजवाने की कोशिश की. लोडर चालक जयसिंह पाल को बक्से और साथ आए लोगों के व्यवहार पर शक हुआ. उसने सामान उतारने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और कार की डिग्गी खोली, तो अंदर जले हुए मानव अवशेष, हड्डियाँ और राख मिलीं. इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया.

पुलिस की कार्रवाई

शहर पुलिस अधीक्षक प्रीति सिंह ने बताया कि मामले में सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं. आरोपी के बेटे और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

पीड़िता के पूर्व पति की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस का मानना है कि हत्या 8 जनवरी के आसपास की गई थी.