मुरादाबाद का महंगा स्कूल जहां सीएम योगी ने कराया बच्ची का मुफ्त दाखिला, जानें कैसे मिलता है एडमिशन 

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक लड़की सीएम योगी से अपने एडमिशन के बारे में बात कर रही है. यह सुनने के बाद सीएम ने पूछा, "किस क्लास में एडमिशन चाहिए, 9वीं में या 10वीं में?" जिस पर लड़की ने सीएम योगी को जवाब दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

CL Gupta World School: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक लड़की सीएम योगी से अपने एडमिशन के बारे में बात कर रही है. यह सुनने के बाद सीएम ने पूछा, "किस क्लास में एडमिशन चाहिए, 9वीं में या 10वीं में?" जिस पर लड़की ने सीएम योगी को जवाब दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस स्कूल में लड़की पढ़ती है उसकी फीस कितनी है और एडमिशन कैसे होता है? तो आइए जानते है सब कुछ

अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित जनता दरबार में मुरादाबाद की एक बच्ची वाची की समस्या सुनी. वाची ने बताया कि उसका नाम सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल की लॉटरी में चुना गया था, लेकिन दाखिला नहीं मिला. सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए, और बच्ची का दाखिला मुरादाबाद के इस प्रतिष्ठित स्कूल में मुफ्त कराया गया. वाची ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैंने स्कूल में दाखिले की गुहार लगाई थी, और आज मेरा दाखिला हो गया. मैं सीएम योगी जी को दिल से धन्यवाद देती हूं.”

आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा का लाभ

सीएम के निर्देश पर वाची का दाखिला राइट टू एजुकेशन (आरटीई) योजना के तहत हुआ. इस योजना के तहत वह अगले 8 वर्षों तक बिना किसी शुल्क के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई कर सकेगी. मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में शुमार इस स्कूल में शिक्षा का स्तर उच्च है, और यहां की फीस हर किसी के लिए वहन करना आसान नहीं होता.

फीस संरचना और दाखिला प्रक्रिया

दाखिले के लिए अभिभावकों को सबसे पहले एडमिशन फॉर्म भरना होता है, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और पिछली कक्षा की मार्कशीट जैसे दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं.

नर्सरी और केजी के लिए इंटरैक्टिव सेशन के आधार पर चयन होता है, जबकि कक्षा 1 और उससे ऊपर के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. चयनित छात्रों की सूची जारी होने के बाद निर्धारित समय में फीस जमा करनी होती है, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में स्वीकार की जाती है. नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होता है, और दाखिला प्रक्रिया नवंबर से फरवरी के बीच चलती है.