'अमेरिकी टैरिफ से यूपी के कारोबारियों पर संकट...', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना पर तीखा प्रहार किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी टैरिफ के कारण यूपी के छोटे और मझोले कारोबारी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है.

अमेरिकी टैरिफ का कारोबार पर असर

अखिलेश ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ ने यूपी के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. भदोही के प्रसिद्ध कार्पेट उद्योग और मुरादाबाद के पीतल कारोबार से जुड़े व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. पहले यूपी से बड़े पैमाने पर सामान अमेरिका निर्यात होता था, लेकिन अब टैरिफ की मार ने इन उद्योगों को संकट में डाल दिया है. उन्होंने सवाल उठाया, "आज इन व्यापारियों की आवाज़ कौन सुन रहा है?"

'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की नाकामी

सपा प्रमुख ने योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ODOP योजना को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए भारी-भरकम बजट और देशभर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स के जरिए प्रचार किया गया. प्रधानमंत्री की तस्वीरों के साथ इस योजना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, लेकिन आज जब कारोबारी संकट में हैं, तब सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही. अखिलेश ने पूछा, "भदोही, मुरादाबाद, कानपुर और अन्य क्षेत्रों के कारोबारियों को इस मुश्किल घड़ी में कौन बचाएगा?"

SIR पर भी उठाए सवाल

अखिलेश ने केंद्र सरकार की SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) नीति पर भी तंज कसा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार शायद "सही ग्रह-नक्षत्रों" का इंतज़ार कर रही है, तभी इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होगी. उन्होंने कहा, "ज्योतिष और खगोल विज्ञान अलग-अलग हैं, लेकिन लगता है सरकार नक्षत्र देखकर ही SIR पर बहस शुरू करेगी." उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द विशेषज्ञों से सलाह लेकर इस मुद्दे पर चर्चा शुरू करेगी.

कारोबारियों के लिए राहत की मांग

अखिलेश ने योगी सरकार से कारोबारियों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों की अनदेखी से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. सरकार को चाहिए कि वह ODOP योजना को प्रभावी बनाए और टैरिफ से प्रभावित उद्योगों को सहायता प्रदान करे.