देश में तानाशाही लाना चाहती है बीजेपी...', सीएम मान का केंद्र सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वह किसी की भी सरकार नहीं चलने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में उनकी सरकार नहीं बनी है, इसलिए राज्यपाल हस्तक्षेप करेंगे. इसी तरह अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो पीएम मोदी राज्यपाल शासन लाना चाहते हैं।

Date Updated Last Updated : 24 March 2024, 09:24 AM IST
फॉलो करें:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नाराज है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. मान ने कहा कि बीजेपी सरकार भारत में तानाशाही लाना चाहती है.

केंद्र पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कल से पूरा देश गुस्से में है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वह किसी की भी सरकार नहीं चलने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में उनकी सरकार नहीं बनी है, इसलिए राज्यपाल हस्तक्षेप करेंगे. इसी तरह अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो पीएम मोदी राज्यपाल शासन लाना चाहते हैं.

देशवासियों से ये अपील

मान ने आगे आरोप लगाया कि बीआर अंबेडकर का संविधान खतरे में है। सीएम मान ने लोगों से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों से अपील करना चाहता हूं कि साथ आएं और देश को तबाही की ओर जाने से रोकें।

सम्बंधित खबर

Recent News