IND vs NZ 1st T20I: नागपुर मैच से पहले जानिए कैसी होगी विदर्भ की पिच रिपोर्ट, मैदान पर किसका होगा बोलबाला?

आज से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए कैसी होगी नागपुर की पिच.

Date Updated Last Updated : 21 January 2026, 10:50 AM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नागपुर: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद दोनो टीमों को आपस में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलाना है. दोनो टीमें इस सीरीज के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं. आज सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. ये सीरीज दोनो टीमों के लिए टी20 विश्व कप के नजरिए से काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इसके तुरंत बाद विश्व का आगाज हो जाएगा.

इस कारण दोनो टीमें अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंगे. लेकिन उससे पहले जानते हैं कि नागपुर की पिच किसकी सहायक होने वाली है, यहां बल्लेबाजों का बोलबाला होगा या गेंदबाज अपना जलवा बिखेरने में सफल होंगे.

नागपुर की पिच का मिजाज

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच भारत के दूसरे मैदानों से थोड़ी अलग है. यहां की पिच की नींव काफी गहरी है, जिससे तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलती है. खासकर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज असरदार साबित हो सकते हैं. इस कारण कप्तान यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं. 

हालांकि बल्लेबाजों को भी इस पिच पर सही उछाल का फायदा मिलता है. अगर बल्लेबाज सेट हो जाएं, तो वे अच्छे शॉट खेल सकते हैं. मैदान का आकार काफी बड़ा है, जिससे बड़े शॉट मारने के बजाय सही जगह पर गेंद खेलने की जरूरत होती है. यहां पर औसतन पहली पारी का स्कोर 155 से 160 रन के आसपास रहता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है.

मौसम का हाल

अब अगर यहां के मौसम की बात की जाए तो जनवरी के महीने में नागपुर का मौसम आमतौर पर क्रिकेट के लिए अच्छा रहता है. इस  मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन का तापमान करीब 29 से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि शाम को नागपुर का तापमान 13 से 16 डिग्री तक पहुंच सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले 3 मैचों के लिए), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वाड 

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जेम्स नीशम, जैक फाउलकेस, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क.

Tags :

सम्बंधित खबर

Recent News