'ये गाने लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं...' जानिए 'बॉर्डर 2' के गाने लिखने से जावेद अख्तर ने क्यों किया इनकार?

बॉर्डर 2 फिल्म लिखने से पहले अब फिल्म को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर को फिल्म के गाने लिखने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया.

Date Updated Last Updated : 22 January 2026, 09:47 AM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर हाल ही में चर्चा में आए, जब उन्होंने बताया कि फिल्म बॉर्डर 2 के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया था. उनसे कहा गया था कि वे 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के गानों को नए सिरे से लिखें. लेकिन जावेद अख्तर ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों जावेद ने बॉर्डर के गाने लिखने से मना कर दिया है. 

'पुराने गाने लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं...' जावेद अख्तर

दरअसल कल सिनेमा घरों में बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने बताया कि फिल्म के निर्मेता ने गाने लिखने के लिए उनसे संपर्क किया था. 

जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पुराने गानों को दोबारा लिखने या सिर्फ यादों को ताजा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उनके अनुसार, ऐसा करना रचनात्मक कमी को दिखाता है. इसलिए उन्होंने इस ऑफर को साफ मना कर दिया.

रीमेक को लेकर जावेद अख्तर की सोच

जावेद अख्तर ने इससे पहले भी साफ किया है कि वे अपनी सफल फिल्मों के रीमेक के पक्ष में नहीं हैं. जब उनके बेटे फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का रीमेक बनाने का फैसला किया था, तब भी जावेद अख्तर ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे डॉन का रीमेक नहीं बनाते.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर वे अपनी किसी फिल्म का रीमेक करना चाहें, तो वह वही फिल्म होगी जिसमें उन्हें लगता है कि कुछ बेहतर किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि डॉन से उन्हें एक लेखक के तौर पर कोई शिकायत नहीं है, इसलिए उसे दोबारा बनाने की जरूरत नहीं थी.

बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर 2 कल सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु गई है. कल से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हुई थी जिसमें फिल्म ने पहले दिन 2D फॉर्मेट में अनुमानित 3.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को 1.05 लाख से ज्यादा टिकट्स 9,220 शोज में बिक चुके हैं. 

सम्बंधित खबर

Recent News