बांग्लादेश हुआ बेचैन, सरकार ने खिलाड़ियों की बुलाई आपात बैठक, आज होगा बड़ा फैसला

बांग्लादेश सरकार टी20 विश्व कप में देश की भागीदारी को लेकर गुरुवार, 22 जनवरी को एक अहम फैसला लेने जा रही है. इस मुद्दे पर आज कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें खिलाड़ियों से उनकी राय ली जाएगी.

Date Updated Last Updated : 22 January 2026, 08:42 AM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप और बांग्लादेश विवाद अभी शांत नहीं हुआ है. इस विश्व कप में बांग्लादेश के शामिल होने पर अभी भी संशय बना हुआ है. हालांकि आज इस राज से पर्दा उठ जाएगा. बांग्लादेश सरकार टी20 विश्व कप में देश की भागीदारी को लेकर गुरुवार, 22 जनवरी को एक अहम फैसला लेने जा रही है. इस मुद्दे पर आज कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है सरकार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश बुरी तरह से फंसी हुई है. टीम मैनेजमेंट और सरकार अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में है. अब सरकार इस मामले में अपने खिलाड़ियों से आज चर्चा करेगी. सरकार खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है, ताकि अंतिम फैसला सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जा सके.

बता दें इससे एक दिन पहले, बुधवार 21 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था. आईसीसी ने साफ कहा है कि टी20 विश्व कप अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे.

'भारत में सुरक्षा खतरा नहीं....' ICC

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के भारत न जाने की याचिका को खारिज कर दिया है, बीसीबी ने अपने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की थी. आईसीसी का कहना है कि भारत में बांग्लादेश टीम को किसी भी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं है. भारत ने इससे पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सफलता पूर्वक किया है. 

3 बजे होगी खिलाड़ियों से मीटिंग

इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनिमुल इस्लाम और कुछ अन्य अधिकारी गुरुवार रात खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के घर पहुंचे. वहां टी20 विश्व कप को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बताया गया है कि आसिफ नजरुल आज दोपहर करीब 3 बजे बांग्लादेश के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उनकी राय लेंगे.

टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. बांग्लादेश को अपने चार लीग मैचों में से तीन कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है.

सम्बंधित खबर

Recent News