नागपुर: बीती शाम भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने अपने कीवियों को 48 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. हालांकि जीत के बाद भी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पहले मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. यह मैच बुधवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया.
मौजूदा समय में भारतीय टीम पहले से ही चोट की समस्या से जूझ रही है. अब टीम स्टार ऑलराउंड अक्षर पटेल चोटिल हो गए. बता दें अक्षर को चोट उस समय लगी जब वह अपनी ही गेंद पर डैरिल मिचेल द्वारा खेली गई शॉट को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. गेंद सीधा उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर लगी. गेंद लगते ही उनकी उंगली से खून निकलने लगा. इसके बाद अक्षर मैदान से बाहर चले गए.
अक्षर की जगह रवि बिश्नोई को मैदान पर उतारा गया. वहीं, 16वें ओवर की बची हुई तीन गेंदें अभिषेक शर्मा ने डालीं. अक्षर ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्होंने न्यूजीलैंड के अहम बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का विकेट लिया. फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रन बनाए थे और वह भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे.
बता दें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्षर की चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. सभी को उनकी चोट की गंभीरता पर अपडेट का इंतजार है. अगर अक्षर किसी भी कीमत पर बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है क्योंकि टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और बल्लेबाज तिलक वर्मा पहले चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कीवियो को जीत का एक भी मौका नहीं दिया. भारत ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए मैच को 48 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. लेकिन अक्षर की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम पहले ही चोटों से परेशान है.