पुरानी गाड़ियों पर रोक, PUCC जरूरी और WFH, प्रदूषण कंट्रोल के लिए दिल्ली में आज से कई नए नियम

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हवा बहुत खराब बनी हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@INDIAN__NAVEEN)

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हवा बहुत खराब बनी हुई है. दिल्ली सरकार ने नए सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है. ये नियम आज यानी गुरुवार से प्रभावी होंगे.

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों को हाइब्रिड काम करने का आदेश दिया है. श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि गुरुवार से वर्क फ्रॉम होम शुरू होगा, नहीं मानने वालों पर कार्रवाई होगी.

निर्माण कार्यों पर रोक, मजदूरों को मुआवजा

जीआरएपी-4 के तहत निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हैं. इससे प्रभावित मजदूरों को मदद मिलेगी. सरकार ने 10,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. यह राशि जीआरएपी-4 लागू रहने तक मिलेगी. मजदूरों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा फैसला सुनाया. गुरुवार से बिना वैध PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. पेट्रोल पंपों पर सख्ती होगी. PUC सर्टिफिकेट अधिकृत केंद्रों से बनता है. दोपहिया और तिपहिया के लिए 60 रुपये लगते हैं, चारपहिया के लिए 80 रुपये. डीजल वाहनों के लिए 100 रुपये. बीएस-4 और बीएस-6 वाहनों का सर्टिफिकेट 12 महीने वैध रहता है. नियम तोड़ने पर 20,000 रुपये तक जुर्माना लगेगा. निगरानी के लिए 126 चेकपॉइंट बनाए गए हैं. पेट्रोल पंपों पर 537 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

 निर्माण सामग्री वाहनों और पुराने वाहनों पर बैन

निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा. नॉन-बीएस6 वाहनों पर भी पूरी रोक लगा दी गई है. दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड पुराने वाहन शहर में नहीं घुस सकेंगे. यह बैन गुरुवार से लागू होगा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बीएस-3 और पुराने वाहनों की सुरक्षा हटा दी. अब सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की टीमें सीमाओं और पेट्रोल पंपों पर तैनात रहेंगी. प्रशासन की ओर से लोगों से नियम मानने की अपील की गई है. साथही बाहर निकलते समय मास्क पहनें की सलाह दी गई है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. दिल्ली सरकार इन कदमों से प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है.