दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाली एक और बड़ी चुनौती सामने आई है. राजधानी के चार बड़े कोर्ट परिसरों — साकेत, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई है. यही नहीं, द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूलों को भी निशाना बनाए जाने की चेतावनी भेजी गई है. यह धमकी ऐसे समय आई है जब शहर पहले से ही लाल किला ब्लास्ट के बाद तनाव और सतर्कता के माहौल में है.
ईमेल में जैश-ए-मोहम्मद का नाम
सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे ईमेल में जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिखा है और स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अदालत परिसरों में “बड़ा विस्फोट” हो सकता है. हाल ही में लाल किला के पास हुए शक्तिशाली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं. इसी वजह से जैसे ही ईमेल मिला, सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल यूनिट्स ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. अधिकारी बताते हैं कि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है, लेकिन खतरे के मद्देनज़र चौकसी और तीव्र कर दी गई है. पुलिस साइबर सेल भी ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है.
पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेशी
धमकी और अधिक गंभीर इसलिए मानी जा रही है क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट, जिसे धमकी मिली है, आज दिल्ली ब्लास्ट केस के आरोपी की पेशी के कारण सुरक्षा की रेड ज़ोन कैटेगरी में था. ऐसे में धमकी भरा ईमेल किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर सकता है. अधिकारियों का कहना है कि अदालतों के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है और प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की जा रही है.
लाल किला ब्लास्ट के बाद पहले से दहशत में दिल्ली
धमकी का समय भी चिंता बढ़ाने वाला है. 10 नवंबर की शाम लाल किला के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल होने के बाद दिल्ली पहले ही सदमे में है. इस ब्लास्ट को आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसकी कड़ियाँ जम्मू-कश्मीर, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के कुछ संदिग्ध सफेदपोश नेटवर्क से जुड़ती पाई गई हैं.
उसी हमले के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. अब कोर्ट और CRPF स्कूलों को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
पूरे देश में बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच कई एंगल से जारी
दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, NIA और अन्य खुफिया एजेंसियां धमकी की जांच कई एंगल से कर रही हैं—
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सभी महत्वपूर्ण सरकारी और न्यायिक स्थलों पर बढ़ी सुरक्षा लंबे समय तक जारी रह सकती है. इसके साथ ही स्कूलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. लाल किला ब्लास्ट के बाद यह धमकी राजधानी की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. कोर्ट परिसरों और दो CRPF स्कूलों को निशाना बनाने की चेतावनी ने शहर को एक बार फिर सतर्क कर दिया है. जांच एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और इस धमकी के पीछे छिपी संभावित साजिश का पता लगाने में जुटी हैं.