दिल्ली-NCR में कोहरे ने मचाया कोहराम, कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन बाधित

दिल्ली में आज बहुत ज्यादा कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई. IMD ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वो अलर्ट रहें और बिना जरूरत यात्रा करने से बचें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: सोमवार सुबह दिल्ली में बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे शहर में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, जिससे सुबह-सुबह वाहनों की स्पीड धीरे हो गई. हालात देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वो अलर्ट रहें और बिना जरूरत यात्रा करने से बचें. 

IMD के अनुसार, रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठंड और कोहरे की स्थिति और खराब हो गई. एयर क्वालिटी पहले के मुकाबले और भी खारब हो गई. अभी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. AQI 456 के पास चला गया है. बता दें कि अशोक विहार में, AQI सुबह-सुबह 500 तक पहुंच गया है. 

जानें क्या है AQI की स्थिति

आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाके में बहुत ज्यादा प्रदूषण है और यहां का AQI 493 तक पहुंच गया है. यह गंभीर कैटेगरी में है. द्वारका की बात करें तो यहां का AQI 469 था, जिसे भी गंभीर कैटेगरी में रखा गया है. इन इलाकों की तस्वीरों में खराब विजिबिलिटी दिखी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो दिख रही हैं, जिसमें यह पता चल रहा है कि ड्राइविंग की स्थिति कितनी खतरनाक हो गई थी. अधिकारियों ने लोगों को धीरे गाड़ी चलाने, दूरी बनाए रखने और जब तक जरूरी न हो, सुबह-सुबह यात्रा से बचने की सलाह दी.

कुछ ऐसी रही दिल्ली एयरपोर्ट की स्थित

दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हुए. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को फ्लाइट में संभावित देरी और रुकावटों के बारे में चेतावनी देते हुए एक एडवाइजरी जारी की. यात्रियों को सलाह दी गई कि घर से निकलने से पहले एयरलाइंस से फ्लाइट शेड्यूल चेक कर लें.

एयरलाइन्स ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में कहा गया कि घना कोहरा फ्लाइट के समय को इफेक्ट कर सकता है. एयरपोर्ट अधिकारी यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एयरलाइन इंडिगो ने भी एक अलग एडवाइजरी जारी की. एयरलाइन ने चेतावनी देते हुए कि कोहरा और कम विजिबिलिटी फ्लाइट शेड्यूल को प्रभावित करेंगे. यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वो एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए लगातार फ्लाइट अपडेट चेक करते रहें.