दिल्ली में 14 मार्च को होने वाली किसान संगठनों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने दी NOC

महापंचायत में देशभर से किसानों से पहुंचने की अपील की गई है कि वे बसों, कारों या ट्रेनों से दिल्ली पहुंचेंगे और वहां के रामलीला मैदान में धरना देंगे. यह धरना 14 मार्च की शाम तक चलेगा.

Date Updated Last Updated : 12 March 2024, 11:22 PM IST
फॉलो करें:

दिल्ली में होने वाली महापंचायत को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आयोजित करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा को एनओसी दे दी है. यह जानकारी बलबीर सिंह राजेवाल ने साझा की है. दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को एनओसी सौंप दी है.

बता दें कि एमएसपी और कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर किसान शंभू और खनुरी बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं. मांगें मनवाने के लिए एसकेएम ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है. इस महापंचायत में देशभर से किसानों से पहुंचने की अपील की गई है कि वे बसों, कारों या ट्रेनों से दिल्ली पहुंचेंगे और वहां के रामलीला मैदान में धरना देंगे. यह धरना 14 मार्च की शाम तक चलेगा.

सम्बंधित खबर

Recent News