नई दिल्ली: वेनेजुएला में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के गिरफ्तार होने के बाद अब वेनेजुएला में नए राष्ट्रपति की नियुक्ति हुई है. उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. यह फैसला शनिवार को हुए काराकास हमले और राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद लिया गया.
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक चैंबर ने तुरंत ही आदेश जारी करते हुए डेल्सी रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंप दी. अदालत ने कहा कि यह कदम देश की सुरक्षा बनाए रखने और सरकारी कामकाज को बिना रुकावट जारी रखने के लिए उठाया गया है. कोर्ट के आदेश में यह भी कहा गया है कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए आगे कानूनी ढांचे पर विचार किया जाएगा और जरूरी फैसले लिए जाएंगे.
डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की राजधानी कराकास की रहने वाली हैं. जिनका जन्म 18 मई 1969 को हुआ था. वह जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं, जो 1970 के दशक में एक वामपंथी क्रांतिकारी नेता और गुरिल्ला आंदोलन से जुड़े थे.
बता दें डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और बीते एक दशक में तेजी से उभरकर सामने आई. उन्हें निकोलस मादुरो की करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता है.
डेल्सी रोड्रिग्ज अपने भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज के साथ मिलकर काम करती रही हैं, जो वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं. मादुरो अक्सर डेल्सी की तारीफ करते रहे हैं और एक बार तो मादुरो ने उन्हें 'शेरनी' कहकर भी संबोधित किया था. उन्होंने सरकार में कई अहम पदों पर काम भी किया है और मादुरो की सत्ता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है.
डेल्सी रोड्रिग्ज इससे पहले संचार और सूचना मंत्री, विदेश मंत्री और संविधान सभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. साल 2018 में उन्हें वेनेजुएला का उपराष्ट्रपति बनाया गया था.
मादुरो ने उन पर भरोसा जताते हुए देश के सबसे अहम विभाग, तेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी थी. तेल उद्योग वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. डेल्सी रोड्रिग्ज ने देश की खराब आर्थिक स्थिति को संभालने में भी अहम भूमिका निभाई है.