'शेरों की धरती पर घर जैसा अहसास', पीएम मोदी का इथियोपिया संसद में संबोधन

पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया में उन्हें घर जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश शेरों का घर है, उनका गृह राज्य गुजरात भी एशियाई शेरों के लिए मशहूर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह दुनिया की 18वीं संसद है जहां उन्होंने भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने भारत और इथियोपिया के बीच गहरे रिश्तों की बात की. 

पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया में उन्हें घर जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश शेरों का घर है, उनका गृह राज्य गुजरात भी एशियाई शेरों के लिए मशहूर है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि शेरों की इस धरती पर आकर बहुत अच्छा लगता है. मुझे यहां अपनापन महसूस होता है. यह बात संसद में मौजूद सांसदों ने तालियों से सराही. पीएम ने इसे सम्मान की बात बताया.

लोकतंत्र और दोस्ती का संदेश

पीएम मोदी ने इथियोपिया की लोकतांत्रिक यात्रा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे संसद, लोगों और लोकतंत्र के प्रति बड़े सम्मान के साथ आए हैं. भारत के 1.4 अरब लोगों की तरफ से उन्होंने दोस्ती, सद्भावना और भाईचारे का पैगाम दिया. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रगान में समानता है. भारत का राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान दोनों मातृभूमि को मां कहते हैं. ये हमें अपनी संस्कृति, विरासत और सुंदरता पर गर्व करना सिखाते हैं. साथ ही मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं.

सर्वोच्च सम्मान पर विनम्रता

इथियोपिया ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ दिया. यह सम्मान पाकर उन्होंने धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मैं भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से स्वीकार करता हूं. यह सम्मान उन्हें इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली ने प्रदान किया. पीएम मोदी पहली बार इथियोपिया के दौरे पर हैं. यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को नई मजबूती दे रहा है. पीएम का यह संबोधन भारत-इथियोपिया संबंधों को और गहरा बनाने वाला बताया जा रहा है.