'इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार...' पाक रक्षा मंत्री के बयान से मचा बवाल, नेतन्याहू को बताया मानवता का सबसे बड़ा अपराधी

पाकिस्तान एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवादों से घिरा हुआ है. दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका से इजराल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की बात कही.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर अमेरिका वास्तव में मानवता और मानवाधिकारों के पक्ष में है, तो उसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार या “अपहरण” कर लेना चाहिए.

अमेरिका को इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ वही करना चाहिए जो उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के साथ किया. इस क्लिप के सामने आते ही एक नया विवाद शुरु हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स अब इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट के साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं.

गाजा संघर्ष को लेकर तीखी टिप्पणी

वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक टीवी इंटरव्यू के दौरान गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की कड़ी आलोचना कर रहे है. उन्होंने नेतन्याहू को 'मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराधी' बताया है.

आसिफ का कहना है कि अगर अमेरिका सच में मानवाधिकारों को महत्व देता है, तो उसे नेतन्याहू को पकड़कर अदालत में पेश करना चाहिए. आसिफ ने आगे कहा कि अमेरिका को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के जैसी कार्रवाई इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ भी करनी चाहिए. 

तुर्की को लेकर भी बयान

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि तुर्की नेतन्याहू को पकड़ सकता है और पाकिस्तानियों को 'दुआ करनी चाहिए कि ऐसा हो जाए'. इस बयान ने सोशल मीडिया पर और ज्यादा बहस को जन्म दे दिया. 

बताया जा रहा है कि यह बयान वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के एक लाइव टीवी शो के दौरान दिया गया. चर्चा के बीच माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हामिद मीर को अचानक ब्रेक लेना पड़ा. बाद में उन्होंने बताया कि ब्रेक के बाद ख्वाजा आसिफ ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.