Nawaz Sharif: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ हाल में हुए सैन्य हमले की योजना और कार्यान्वयन पार्टी अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की प्रत्यक्ष निगरानी में की गई थी. पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बड़ा खुलासा किया है.
बुखारी ने कहा कि नवाज शरीफ ने भारत के हालिया हमलों के जवाब में पाकिस्तान की रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के खिलाफ पूरा सैन्य अभियान नवाज शरीफ की देखरेख में डिजाइन किया गया. वह सतही नेतृत्व नहीं करते, उनके काम खुद उनकी ताकत बताते हैं.
पाकिस्तानी नेता का यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले तीव्र ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद तनाव कम करने के लिए हुए समझौते के कुछ ही दिनों बाद आया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो पाई.
सैन्य रणनीति में अपनी कथित भूमिका के बावजूद, नवाज शरीफ ने भारत-पाक तनाव के लिए कूटनीतिक समाधान की वकालत की है. शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान शांति चाहता है और शांतिप्रिय देश है, लेकिन अपनी रक्षा करना भी जानता है. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान सत्ता में रहे इस अनुभवी नेता ने हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते के लिए देश के नेतृत्व की सराहना की. नवाज ने लिखा कि पाकिस्तान को गर्व महसूस कराने के लिए अल्लाह का आभार. मैं प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर सिंधु और हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं.