ऑपरेशन सिंदूर का निशाना बना जैश प्रमुख मसूद अजहर का परिवार, 10 लोगों की मौत!

अजहर ने एक बयान में कहा कि बहावलपुर में जैश के मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय हमले में उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भतीजा और भतीजे की पत्नी सहित परिवार के 10 लोग और चार सहयोगी मारे गए. अजहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस अत्याचार ने सारी हदें तोड़ दी हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला बोल दिया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने दावा किया कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए. 

इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बहावलपुर का एक प्रमुख केंद्र भी शामिल था. 

'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकियों को बनाया निशाना

अजहर ने एक बयान में कहा कि बहावलपुर में जैश के मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय हमले में उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भतीजा और भतीजे की पत्नी सहित परिवार के 10 लोग और चार सहयोगी मारे गए. अजहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस अत्याचार ने सारी हदें तोड़ दी हैं. अब कोई दया की उम्मीद न करे. भारतीय वायुसेना ने रात के समय पाकिस्तान और पीओजेके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डे शामिल थे. 

इसके अलावा, लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित मुरीदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले हदीस और मुजफ्फराबाद का शवाई नाला कैंप भी नष्ट किए गए. हिजबुल मुजाहिदीन के कोटली में मस्कर राहिल शाहिद और सियालकोट में महमूना जोया ठिकाने भी लक्ष्य थे. इनमें से चार ठिकाने पाकिस्तान में और पांच पीओजेके में थे.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम हिंदू परंपरा में विवाह के प्रतीक लाल सिंदूर से प्रेरित है. यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. उस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक हिंदू महिला की तस्वीर वायरल हुई थी, जो अपने पति के शव के पास सदमे में बैठी थी. यह तस्वीर उस दुखद घटना की प्रतीक बन गई. भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन आतंकी खतरों को खत्म करने के लिए सटीक और नियोजित था, जिसे खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया.