15 अगस्त को व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे डोनल्ड ट्रंप, अलास्का में यूक्रेन मुद्दे पर होगी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात 15 अगस्त को तय की गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Trump and Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वो 15 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने बताया आमने-सामने मुलाकात के दौरान दोनों नेता यूक्रेन युद्ध को समापत् करने के तरीके पर चर्चा करेंगे. 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाकात 15 अगस्त को तय की गई है. उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी. हालांकि इस मुलाकात को लेकर पुतिन की ओर से भी जानकारी साझा नहीं की गई है. 

युद्ध के मुद्दे पर होगी चर्चा 

रूस और यूक्रेन के बीच 2022 से चल रहे युद्ध के बाद यह डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की पहली मुलाकात होने वाली है. हालांकि इससे पहले 2021 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन से मुलाकात की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म करने के लिए पहले से ही कई कोशिश की है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि इससे पहले जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की इस युद्ध को खत्म कराने की मांग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंचे थे दोनों के बीच मनमुटाव देखा गया था. हालांकि बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के अपील को स्वीकार करते हुए दोनों देशों के बीच सुलह कराने की कोशिश भी की. हालांकि अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाया. 

भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन?

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के मुलाकात की जानकारी मिलने के बाद जब शुक्रवार को मीडिया ने ट्रंप से पूछा कि क्या रूसी नेता को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलने की 'जरूरत नहीं' है? इसपर ट्रंप ने साफ रूप से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने इसकी संभावना को भी पूरी तरह से इनकार कर दिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ काफी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस साल भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं. हालांकि जानकारी के मुताबिक पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति से भी फोन पर बातचीत की है और यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर चर्चा किया है.