'सिर्फ कैंडल की रोशनी बची थी' — वेनेजुएला ऑपरेशन पर ट्रंप के चौंकाने वाले खुलासे, हमले से पहले किया था फुल पावर कट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हुए हमले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई से पहले पूरे वेनेजुएला की पावर सप्लाई काट दी गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हुए हमले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस सैन्य ऑपरेशन के बारे में कई हैरान करने वाले दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए किए गए इस ऑपरेशन से पहले पूरे वेनेजुएला की बिजली एक साथ काट दी गई थी.

ट्रंप के अनुसार, अचानक देशभर में अंधेरा छा गया था और लोगों को समझ आ गया था कि कुछ बड़ा होने वाला है. उस समय पूरे देश में रोशनी का एकमात्र साधन मोमबत्तियां थीं.

'यह एक अविश्वसनीय ऑपरेशन था' – ट्रंप

वेनेजुएला सैन्य ऑपरेशन को डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद कठिन पर शानदार बताया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 152 फाइटर जेट शामिल थे और बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक जमीन पर मौजूद थे. ट्रंप का दावा है कि इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिका की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि दूसरी तरफ काफी नुकसान हुआ. साथ ही ट्रंप ने आगे कहा कि भले ही यह अमेरिकी सैन्य सफलता थी, लेकिन लोगों की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. 

बिजली काटकर किया गया हमला

ट्रंप ने कहा कि ऑपरेशन से पहले अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास समेत पूरे देश की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी. उन्होंने कहा कि जब बिजली गई, तभी वेनेजुएला की सरकार को समझ आ गया कि हमला होने वाला है.

ट्रंप का यह भी दावा है कि काराकास के बीचों-बीच एक टॉर्चर चैंबर बनाया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है.

तेल को लेकर अमेरिका की मंशा साफ

ट्रंप ने साफ तौर पर यह कहा है कि वेनेजुएला में अमेरिका की दिलचस्पी का सबसे बड़ा कारण वहां का तेल है. उन्होंने इराक और वेनेजुएला की तुलना करते हुए कहा कि इराक में अमेरिका ने तेल अपने पास नहीं रखा, जो एक गलती थी. उनके अनुसार, इस बार ऐसा नहीं होगा.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला की खराब हो चुकी तेल सुविधाओं को दोबारा बनाएगा और इस बार तेल से मिलने वाला फायदा अमेरिका के पास रहेगा. उन्होंने बताया कि इसमें भारी निवेश किया जाएगा, जिसे अमेरिकी तेल कंपनियां करेंगी और बाद में तेल से होने वाली कमाई से उसकी भरपाई की जाएगी.

वेनेजुएला सरकार का विरोध

वेनेजुएला की मौजूदा सरकार और सेना इस योजना के लिए तैयार नहीं दिखती. कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने ट्रंप के बयान को सीधा हमला और लूट बताया है. उनका कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई साम्राज्यवादी हस्तक्षेप है.