नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वेनेजुएला का अंतरिम नेतृत्व अमेरिका की शर्तों को नहीं मानता है, तो वहां दूसरी बार भी सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हिरासत के बाद से इस पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वेनेजुएला को लेकर काफी सख्त रूप है. उन्होंने शनिवार की तड़के वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की थी. अब उन्होंने एक बार फिर से साफ शब्दों में कह दिया है कि अमेरिका इस समय 'वेनेजुएला को ठीक करने' पर ध्यान दे रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर वहां की अंतरिम सरकार सहयोग नहीं करती है, तो अमेरिका एक बार फिर से हमला कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें उम्मीद है कि दोबारा कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Trump says the US will do a second strike on Venezuela if they don’t behave and says troops on the ground there depend on how the Venezuelan government acts. https://t.co/aBDL2FQHuA pic.twitter.com/r5SassuRzW
— Politics & Poll Tracker 📡 (@PollTracker2024) January 5, 2026
ट्रंप ने अपने बयान में यह भी बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अमेरिका को नुकसान भी उठाना पड़ा है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि सैन्य कार्रवाई के दौरान एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर को गंभीर नुकसान पहुंचा था. हालांकि, उन्होंने बताया कि सभी सैनिक सुरक्षित हैं और किसी की जान नहीं गई है. कुछ सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत ठीक है.
ट्रंप ने इस दौरान वेनेजुएला को 'लगभग खत्म हो चुका देश' बताया है. उन्होंने इसका जिम्मेदार सालों के खराब प्रशासन और वहां के खराब प्रबंधन को ठहराया. उन्होंने कहा कि देश के पास तेल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की भरपूर मात्रा है, लेकिन उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि उसकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में निवेश करें और वहां के तेल बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करें. ट्रंप का दावा है कि पहले यह ढांचा अमेरिकी कंपनियों ने ही बनाया था.