महंगा होने वाला है iPhone? डोनाल्ड ट्रम्प ने एप्पल के सीईओ को दे दिया नया आदेश

एप्पल भारत में iPhone उत्पादन बढ़ा रही है. कंपनी ने तमिलनाडु में दो और कर्नाटक में एक प्लांट स्थापित किया है. ये प्लांट फॉक्सकॉन और टाटा ग्रुप संचालित करते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में एप्पल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर के iPhone बनाए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में एक व्यापार वार्ता के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने टिम से बात कर भारत में आईफोन के निर्माण कार्य रोकने को कहा है. ट्रंप ने कहा कि भारत खुद का ख्याल रख सकता है. यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चर्चा के दौरान आया है.

ट्रंप ने कहा कि टिम, तुम मेरे दोस्त हो. मैंने तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार किया. तुम 500 बिलियन डॉलर ला रहे हो, लेकिन भारत में निर्माण कर रहे हो. मैं यह नहीं चाहता. उन्होंने भारत को उच्च टैरिफ वाला देश बताया. उन्होंने अमेरिका में ही निर्माण करने के लिए कहा है.

भारत में iPhone का बढ़ा उत्पादन

एप्पल भारत में iPhone उत्पादन बढ़ा रही है. कंपनी ने तमिलनाडु में दो और कर्नाटक में एक प्लांट स्थापित किया है. ये प्लांट फॉक्सकॉन और टाटा ग्रुप संचालित करते हैं. एप्पल ने भारत में पिछले साल 22 बिलियन डॉलर के iPhone बनाए. यह पिछले साल से 60% अधिक है. एप्पल अप्रैल से हैदराबाद में फॉक्सकॉन प्लांट में एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करेगी. यह उत्पादन केवल निर्यात के लिए होगा. एयरपॉड्स iPhone के बाद दूसरा उत्पाद होगा, जिसका निर्माण भारत में होगा. 

ट्रंप के फैसले से रोजगार पर पड़ेगा असर

एप्पल के विक्रेता अगले तीन साल में भारत में 5 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करेंगे. भारत में इस वक्त फॉक्सकॉन और टाटा जैसे आपूर्तिकर्ता लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जो दो प्लांट चलाता है, सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता है. ट्रंप ने कहा कि एप्पल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि कुक के साथ बातचीत के बाद एप्पल अमेरिका में निवेश बढ़ाएगी. ट्रंप ने कहा कि हमने चीन में तुम्हारे प्लांट बर्दाश्त किए. अब भारत में नहीं. यह बयान एप्पल की भारत योजनाओं को प्रभावित कर सकता है.

भारत सरकार ने ट्रंप के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. भारत एप्पल के लिए महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्र बन रहा है. सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं विदेशी कंपनियों को आकर्षित कर रही हैं. एप्पल की मौजूदगी से भारत में रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है. ट्रप का बयान भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर नई बहस छेड़ सकता है. एप्पल की भारत में बढ़ती मौजूदगी और रोजगार सृजन महत्वपूर्ण है. दुनिया की नजर इस पर है कि एप्पल और भारत इस स्थिति से कैसे निपटते हैं.