Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी आगामी फिल्म *'डाकू महाराज'* को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, लेकिन इसके पोस्टर में उर्वशी रौतेला का नाम नहीं था, जिससे अफवाहें उड़ीं कि उनके सभी सीन्स को फिल्म के ओटीटी वर्जन से हटा दिया गया है. इस अफवाह ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब इस बारे में सच सामने आ गया है.
क्या सच में फिल्म से उर्वशी के सीन्स हटाए गए?
इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'डाकू महाराज' का नेटफ्लिक्स वर्जन वही थिएटर वर्जन है, जिसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. सूत्र ने उर्वशी के सीन्स हटाए जाने की अफवाह को पूरी तरह से झूठा करार दिया है और इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया है. फिल्म के ओटीटी रिलीज के बाद ही यह अफवाह फैली थी कि उर्वशी के कुछ सीन्स काट दिए गए हैं, लेकिन सूत्र ने साफ किया कि नेटफ्लिक्स पर वही वर्जन दिखाया जा रहा है, जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुआ था.
फिल्म का निर्देशन और प्रमुख कलाकार
फिल्म 'डाकू महाराज' को डायरेक्टर के एस रवींद्र ने निर्देशित किया है और इसमें साउथ के मशहूर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म थिएटर में हिट साबित हुई थी, और अब 21 फरवरी से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
उर्वशी रौतेला को लेकर ट्रोलिंग
नेटफ्लिक्स द्वारा फिल्म का पोस्टर जारी किए जाने पर उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था, क्योंकि पोस्टर में वह नजर नहीं आ रही थीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सवाल उठाया था कि उर्वशी ने फिल्म का सबसे ज्यादा प्रमोशन किया और फिर भी वह पोस्टर से गायब हैं. कुछ ने तो उन्हें अपनी ही फिल्म के पोस्टर से बाहर होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस भी करार दिया था. हालांकि, अब इस पूरी स्थिति को लेकर फिल्म से जुड़े सूत्रों ने सफाई दी है, जिससे लगता है कि यह विवाद सिर्फ एक पब्लिसिटी का हिस्सा था.
अभी तक नेटफ्लिक्स और उर्वशी रौतेला ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.