Jaideep Ahlawat Father Death: जयदीप अहलावत की सीरीज़ ‘पाताल लोक 2’ इन दिनों काफी चर्चा में है, जो 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. हालांकि, शो की रिलीज से कुछ दिन पहले इसके मुख्य अभिनेता जयदीप अहलावत के घर पर शोक का माहौल है. एक्टर के पिता का निधन हो गया है. उनकी टीम ने इस कठिन समय में एक बयान जारी करते हुए फैंस और मीडिया से व्यक्तिगत स्पेस का सम्मान करने की अपील की है.
जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता शिक्षक थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाताल लोक’ के स्टार जयदीप अहलावत के पिता का निधन मंगलवार, 14 जनवरी को हुआ, जिसके कारण अभिनेता को इस मुश्किल समय में अपने परिवार के पास रहने के लिए दिल्ली लौटना पड़ा. जब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया, तो वह किसी फोन कॉल पर व्यस्त दिखाई दे रहे थे.
पिता का भरपूर सपोर्ट मिला
खट्टा मीठा से किया था डेब्यू
जयदीप अहलावत ने अपनी पढ़ाई के दौरान पंजाब और हरियाणा में थिएटर में सक्रिय रूप से भाग लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए 2008 में मुंबई का रुख किया. जयदीप ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में एक नकारात्मक किरदार से की. उसी साल, वे अजय देवगन के साथ फिल्म ‘आक्रोश’ में भी नजर आए. उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ 2012 में आया, जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में शाहिद खान की भूमिका निभाई.