2026 में बॉलीवुड को मिलेंगे कई नए चेहरे, स्टार किड्स से साउथ की सेंसेशन तक की होगी एंट्री

बॉलीवुड में हर साल नए कलाकारों का आगमन होता है, जो इंडस्ट्री को नई ऊर्जा प्रदान करता है. 2025 में राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स ने सफल डेब्यू किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@samosemainaloo)

बॉलीवुड में हर साल नए कलाकारों का आगमन होता है, जो इंडस्ट्री को नई ऊर्जा प्रदान करता है. 2025 में राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स ने सफल डेब्यू किया. अब 2026 का साल भी कम रोमांचक नहीं होने वाला.

कई स्टार किड्स बड़े पर्दे पर कदम रखेंगे, जबकि कुछ ओटीटी से थिएटर की ओर रुख करेंगे. साथ ही, साउथ सिनेमा की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में एंट्री लेंगी. 

पहली बार एक्टिंग डेब्यू करने वाले

सिमर भाटिया  

अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया श्रीराम राघवन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में प्रवेश करेंगी. यह युद्ध पर आधारित बायोपिक है, जिसमें सिमर अगस्त्य नंदा के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी. फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम किरदार में हैं. 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म होगी. सिमर की यह डेब्यू काफी चर्चित रहेगी.

यशवर्धन आहूजा  

कॉमेडी किंग गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी से बड़े पर्दे पर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता तेलुगु डायरेक्टर साई राजेश कर रहे हैं. 2026 में रिलीज की उम्मीद है. यशवर्धन की रोमांटिक इमेज दर्शकों को आकर्षित कर सकती है. कुछ कलाकारों ने पहले ओटीटी पर डेब्यू किया है, लेकिन अब वे सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. अब वे 'इक्कीस' से थिएट्रिकल डेब्यू करेंगे, जिसमें परमवीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं. यह 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म है और 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. अगस्त्य की परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

मेधा राणा

मेधा राणा 'लंदन फाइल्स' सीरीज से चर्चा में आई थीं, जहां उन्होंने अर्जुन रामपाल के साथ काम किया. अब वे सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' से बड़े पर्दे पर लीड रोल में डेब्यू करेंगी. वरुण धवन के अपोजिट नजर आने वाली मेधा की यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज होगी. युद्ध ड्रामा में उनकी भूमिका काफी प्रभावशाली होने की उम्मीद है.

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 'द आर्चीज़' से ओटीटी डेब्यू किया था. अब वे पिता शाहरुख के साथ फिल्म 'किंग' में बड़े पर्दे पर आएंगी. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित यह एक्शन थ्रिलर 2026 में रिलीज होगी. सुहाना की यह जोड़ी दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगी. साउथ इंडस्ट्री की दो सफल एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जो इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव है.

श्रीलीला

तेलुगु फिल्मों जैसे 'पेली संडाड', 'धमाका', 'भगवंत केसरी' और 'गुंटूर कारम' से लोकप्रिय श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ 'मेरी जिंदगी है तू' से हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगी. टी-सीरीज की यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा होगी.

साई पल्लवी

डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी साई पल्लवी ने 'प्रेमम', 'फिदा', 'गार्गी' जैसी हिट फिल्मों से साउथ में राज किया है. अब वे नितेश तिवारी की 'रामायण' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, जिसमें रणबीर कपूर के साथ सीता का किरदार निभाएंगी. यह महाकाव्य फिल्म दिवाली 2026 को रिलीज होगी.