मां रवीना और नाना रवि टंडन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हूं: राशा थडानी

बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टार किड पर्दे पर दस्तक देने जा रही है और वह नई-नवेली हीरोइन हैं राशा थडानी। मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' से अपनी फिल्मी पारी का आगाज करने जा रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टार किड पर्दे पर दस्तक देने जा रही है और वह नई-नवेली हीरोइन हैं राशा थडानी। मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' से अपनी फिल्मी पारी का आगाज करने जा रही हैं। खास बात यह है कि बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वालीं राशा ने अपनी 12वीं की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी, जब उन्हें यह फिल्म मिल गई। इसके चलते, उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी करनी पड़ी।Rasha Thadani बताती हैं कि फिल्म में काम करने के दौरान एग्जाम की तैयारी मुश्किल भरी रही। वह कहती हैं, 'मेरे पैरंट्स हर चीज के लिए बहुत सपोर्टिव हैं, मगर उन्होंने पहले ही कहा था कि आपको जो करना है करो, हम पूरा सपोर्ट करेंगे, बस पढ़ाई कभी मत छोड़ना। उनके लिए यह बहुत जरूरी था, तो मैंने शूट के साथ ही बोर्ड एग्जाम भी दिए। हालांकि दोनों को साथ में मैनेज करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि कई बार ऐसा होता था कि मैं सुबह एग्जाम देने के लिए मुंबई आती थी, फिर शाम तक वापस भोपाल में अपना सीन फिल्माने सेट पर पहुंचती थी। ऐसे कई दिन थे, जो मुश्किल थे.

मम्मी की ऐक्टिंग देख सिनेमा से हुआ प्यार

बकौल राशा, सिनेमा के लिए उनका प्यार अपनी मम्मी रवीना टंडन के सेट पर हुआ। वह कहती हैं, 'सिनेमा से प्यार तो मुझे बचपन में ही हो गया था, क्योंकि जब मैं छोटी थी, तब मम्मा के साथ उनके सेट पर बहुत जाती थी। मैंने उन्हें कैमरे के सामने परफॉर्म करते हुए काफी देखा है और उनसे बहुत सीखा भी है। मम्मी को डांस करते या कैमरे के आगे एक्सप्रेशन देते हुए देखना मेरे लिए बहुत प्रेरित करने वाला था। इसलिए, जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे पता था कि मुझे भी एक्टिंग ही करनी है। यह बात मेरी मम्मा और पापा भी जानते थे क्योंकि मेरा और कोई इंट्रेस्ट नहीं था.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)