16 साल की उम्र में घर से भागा था एक्टर, 10-20 रुपये के लिए की नौकरी, फिर 1 फिल्म ने पलट दी किस्मत

फिल्म सनम तेरी कसम आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। लेकिन क्या आपको पता है हर्षवर्धन राणे को आसानी से नहीं मिली थी ये फिल्म. उनको जीवन में सफलता हासिल करने से पहले कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: फिल्म 'सनम तेरी कसम' आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है. इस इमोशनल लव स्टोरी के रिलीज होने के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे बहुत पॉपुलर हो गए. उन्होंने 2016 में इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, आज उन्हें जो सफलता मिली है, वह सालों की कड़ी मेहनत और त्याग के बाद मिली है.

हर्षवर्धन राणे का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. एक्टिंग में उनका सफर टेलीविजन शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से शुरू हुआ. बॉलीवुड में आने से पहले, उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में अपना नाम बना लिया था. लेकिन फिर भी वह रुके नहीं क्यों उनका एक छोटे शहर तक सीमित रहना नहीं था बल्कि हमेशा एक बड़ा एक्टर बनने का था.

200 रुपये लेकर घर से भागे

सिर्फ 16 साल की उम्र में, हर्षवर्धन ने जिंदगी बदलने वाला फैसला लिया. जेब में सिर्फ 200 रुपये लेकर, वह ग्वालियर में अपने घर से भाग गए और दिल्ली के लिए पहली ट्रेन पकड़ी. यहीं से उनके मुश्किल संघर्ष के दौर की शुरुआत हुई. राजधानी में जिंदगी आसान नहीं थी और उन्हें गुजारा करने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियां करनी पड़ीं.

10-20 रुपये मिलती थी सैलरी

उनकी पहली नौकरी एक STD बूथ पर थी, जहां उन्हें रोज सिर्फ 10 रुपये मिलते थे. बाद में, उन्होंने एक साइबर कैफे में काम किया और रोज 20 रुपये कमाए. एक पुराने इंटरव्यू में, हर्षवर्धन ने बताया कि 2002 से 2004 के बीच, उन्होंने वेटर, कूरियर बॉय, STD बूथ ऑपरेटर, साइबर कैफे वर्कर और यहां तक कि DJ असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया. हर नौकरी ने उन्हें जिंदा रहने में मदद की और उनके सपने के एक कदम और करीब पहुंचाया.

कॉल सेंटर में भी किया काम

घर से जल्दी निकलने की वजह से, हर्षवर्धन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. उन्हें फर्राटेदार इंग्लिश बोलने में भी दिक्कत होती थी. क्योंकि वह इंग्लिश कोचिंग क्लास का खर्च नहीं उठा सकते थे, इसलिए उन्होंने अपनी भाषा स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए एक कॉल सेंटर जॉइन किया. सालों की मुश्किलों के बाद, हर्षवर्धन राणे को आखिरकार सफलता मिली. सनम तेरी कसम उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.

कैसे मिली बॉलीवुड में पहली फिल्म

हाल ही में, यह फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और अपने ओरिजिनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से 170% ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया. रोल मिलने के बारे में बात करते हुए, हर्षवर्धन ने एक बार बताया था कि वह ऑडिशन में चार महीने लेट पहुंचे थे और उन्हें मेकर्स से बार-बार रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले, वह पहले ही जेनेलिया डिसूजा और नयनतारा जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके थे. हाल ही में, उनकी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानगी' को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला.