नई दिल्ली: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में दमदार अभिनय के बाद सारा अर्जुन को जबरदस्त पहचान मिली. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, सारा का भी फिल्म की सफलता में बड़ा योगदान रहा है. इसके साथ ही वह दूसरी फिल्मों की शूटिंग में भी लगातार व्यस्त हैं.
लेकिन बता दें रणवीर सिंह के अपोजिट काम करने वाली सारा अर्जुन ने अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'यूफोरिया' के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान अपने पसंदीदा अभिनेता का नाम बताया. हालांकि नाम सुनकर सब हैरान रह गए . क्योंकि रणवीर से साथ काम करने वाली सारा ने रणवीर को नहीं बल्कि किसी और अभिनेता को अपना फेवरेट हीरो बताया है.
‘यूफोरिया’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब सारा अर्जुन से पूछा गया कि वह किस अभिनेता को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, तो उन्होंने रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया. उन्होंने बिना झिझक विजय देवरकोंडा का नाम लिया. सारा ने बताया कि विजय देवरकोंडा उनके लिए बहुत प्रेरणादायक हैं और वह उनके काम की बड़ी प्रशंसक हैं. विजय ही उनके फेवरेट हीरो हैं.
- Dhurandhar fame #SaraArjun impressed everyone with her Telugu speaking skills
— Gulte (@GulteOfficial) January 17, 2026
- Picked #VijayDeverakonda as her favourite Telugu actor
- Two Telugu films coming up: Guna Shekhar’s #Euphoria and Gautam Tinnanuri’s #Magic pic.twitter.com/9d9nqly5TM
सारा ने बताया कि उनके सामने दो फिल्मों 'यूफोरिया' और 'मैजिक' का ऑफर आया, जिसे उन्होंने तुरंत ही हां कर दिया. वह पहले आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की सोच रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस फिल्मों को साइन कर लिया जिस कारण वह विदेश नहीं जा सकती हैं. उनके मुताबिक, ये कहानियां समाज के लिए जरूरी हैं और लोगों को सोचने पर मजबूर करती हैं.
सारा ने कहा कि इन फिल्मों में उठाए गए मुद्दे आज के युवाओं से सीधे जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया, 'मैं खुद भी युवा हूं और मुझे लगता है कि ये विषय आज के समय में बहुत जरूरी हैं. इसलिए पहले इन फिल्मों को करने का फैसला लिया और फिर आगे की पढ़ाई की योजना बनाई.'