नई दिल्लीः एआर रहमान ने विक्की कौशल-स्टारर छावा पर अपनी हालिया टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया है. संगीतकार ने अपने बयान में कुछ ऐसे कह दिया जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी. उन्होंने इस ऐतिहासिक ड्रामा को एक बांटने वाली फिल्म कह दिया.
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने अब एआर रहमान पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में उनसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.
शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने BBC एशियन नेटवर्क इंटरव्यू से एआर रहमान का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “प्रिय @arrahman जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज़्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.”
कंगना ने खुलासा किया कि वह उनको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी सुनाना चाहती थी. रहमान ने कहानी सुनाना तो दूर मिलने से भी मना कर दिया. उन्हें बताया गया कि रहमान किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते. मजे की बात है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने एक मास्टरपीस कहा था. यहां तक कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए लेटर भेजे, जिसमें फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच की तारीफ की गई थी, लेकिन आप अपनी नफरत से अंधे हो गए हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.
इस बीच, यह विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म छावा पर कमेंट किया. उन्होंने कहा, “यह एक बांटने वाली फिल्म है. मुझे लगता है कि इसने बंटवारे का फायदा उठाया है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका मुख्य मकसद बहादुरी दिखाना है.”
कंगना आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस भी किया था. इस पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. यह 1975 से 1977 तक 21 महीनों की इमरजेंसी पर आधारित है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन भी थे.