एटली वरुण धवन को बनाना चाहते थे अगला सुपरस्टार, एक ही वीकेंड में फ्लॉप हुई बेबी जॉन, पुष्पा 2 ने मारी बाजी
वरुण की फिल्म जिस दिन रिलीज हुई थी, उस दिन से लेकर रविवार तक पुष्पा 2 ने करीब 55 करोड़ का कारोबार कर लिया है. बेबी जॉन अगर अच्छी फिल्म होती तो दर्शक इसे देखने जरूर जाते. लेकिन नई फिल्म की जोरदार सफलता का फायदा अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिला है.
Baby John Box Office: शाहरुख खान के साथ जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता एटली की नई फिल्म बेबी जॉन को लेकर लोगों में काफी उत्साह थी. वरूण धवन कि इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जनता को लगा था कि ये धमाकेदार ब्लॉकबस्टर होने वाली है. मगर क्रिसमस के दिन रिलीज हुई बेबी जॉन बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
फिल्म के रिव्यू और लोगों की माउथ पब्लिसिटी इतनी नेगेटिव थी कि पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बेहद ठंडी रही. दूसरे दिन के बाद बेबी जॉन इतनी गिर गई कि इसका सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल हो गया है. बुधवार को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म महज 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने को तैयार नजर आ रही है.
ठंडा रहा बेबी जॉन का बिजनेस
पहले दिन 11.25 करोड़ का कलेक्शन करने वाली बेबी जॉन दूसरे दिन 5.13 करोड़ ही कमाई कर सकी थी. शुक्रवार को फिल्म केवल 3.30 करोड़ ही कमाई कर सकी.