कम बजट में 7 सीटर कार का लेने का सपना? Kia Carens Clavis के नए HTE EX वेरिएंट लॉन्च, जानें खासियत

किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय 7-सीटर फैमिली कार Kia Carens Clavis के नए HTE (EX) वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में किफायती 7-सीटर कारों की मांग लगातार बढ़ रही है, खासतौर पर उन परिवारों के बीच जो बजट में रहते हुए प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए किआ इंडिया ने Carens Clavis लाइनअप में नया HTE (EX) ट्रिम पेश किया है. यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए लाया गया है, जो सनरूफ और आधुनिक सुविधाओं के साथ भरोसेमंद फैमिली कार की तलाश में हैं.

किआ कैरेन्स क्लाविस पहले से ही अपने स्पेस, कम्फर्ट और वैल्यू-फॉर-मनी के लिए जानी जाती है. अब नए HTE (EX) वेरिएंट्स के जुड़ने से यह कार और ज्यादा आकर्षक हो गई है. कंपनी ने फीचर्स और कीमत के बीच ऐसा संतुलन बनाया है, जिससे मिडिल क्लास परिवारों को सीधा फायदा मिलता है.

किफायती कीमत में तीन पावरट्रेन विकल्प

नए HTE (EX) वेरिएंट्स को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12,54,900 रुपये रखी गई है. वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13,41,900 रुपये तय की गई है. डीजल पसंद करने वालों के लिए 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट 14,52,900 रुपये में उपलब्ध होगा. कीमतों को देखते हुए ये वेरिएंट्स अपने सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करते हैं.

पहली बार पेट्रोल वेरिएंट में सनरूफ

इस नए ट्रिम की सबसे बड़ी खासियत स्काई लाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ है. अब तक यह फीचर केवल ऊंचे वेरिएंट्स तक सीमित था, लेकिन किआ ने पहली बार इसे 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है. इससे वे ग्राहक भी सनरूफ का अनुभव ले सकेंगे, जो ज्यादा महंगे वेरिएंट्स तक नहीं जाना चाहते थे.

कम्फर्ट और लुक्स पर खास ध्यान

HTE (EX) वेरिएंट में फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल दिया गया है, जो केबिन को हर मौसम में आरामदायक बनाता है. इसके अलावा फ्रंट में एलईडी डीआरएल और पोजीशन लैंप्स कार को ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं. केबिन के अंदर एलईडी लैंप्स की मौजूदगी रात के समय बेहतर रोशनी और माहौल तैयार करती है.

सेफ्टी और ड्राइवर की सुविधा

ड्राइवर की सहूलियत के लिए इस वेरिएंट में ऑटो अप और डाउन पावर विंडो दी गई है. इससे रोजमर्रा की ड्राइविंग ज्यादा आसान हो जाती है. किआ ने जरूरी फीचर्स को प्राथमिकता देते हुए इस ट्रिम को डिजाइन किया है, ताकि कम बजट में भी ग्राहकों को समझौता महसूस न हो.

कंपनी का क्या कहना है

किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद के मुताबिक, HTE (EX) ट्रिम ग्राहकों की फीडबैक का नतीजा है. उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य प्रीमियम फीचर्स को मास मार्केट तक पहुंचाना है. सनरूफ और FATC जैसे फीचर्स के साथ Carens Clavis अब भारतीय परिवारों के लिए और ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है.