Punjab Job Appointment Letter: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मिशन रोजगार को आगे बढ़ाते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. पिछले तीन वर्षों में 55,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर राज्य सरकार ने युवा सशक्तिकरण की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज एक समारोह में 271 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि ये नौकरियां पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी गई हैं, बिना किसी सिफारिश के मिली है. पिछली सरकारें अंतिम समय में औपचारिकता के लिए नौकरियां देती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने पहले दिन से ही युवाओं को रोजगार देना शुरू किया. उन्होंने गर्व के साथ कहा. इन नौकरियों से युवा अब पंजाब की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में योगदान देंगे.
मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार को युवाओं की तकदीर बदलने वाली पहल बताया है. उन्होंने कहा कि 55,000 नौकरियां देना गर्व की बात है. ये नौकरियां पारदर्शी और मेरिट आधारित प्रक्रिया से दी गई हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाना है. ये नौकरियां उनकी मेहनत और प्रतिभा का सम्मान हैं. पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सरकारी स्कूलों को केवल मिड-डे मील केंद्र बनाकर छोड़ दिया था. लेकिन अब सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदला जा रहा है. इसका नतीजा यह है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पंजाब ने केरल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने गर्व से बताया कि 848 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी नीट परीक्षा में योग्य हुए, 265 ने जे ई ई मेन्स और 45 ने जे ई ई एडवांस्ड पास किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो गरीबी को खत्म कर सकती है.
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक राजनीतिक दलों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पहले नेताओं ने निजी हितों के लिए पंजाब की उपेक्षा की. बड़े नेताओं के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ते थे, इसलिए सरकारी स्कूलों की ओर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन अब सरकार जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है. हमारा इरादा स्पष्ट है पंजाब को समृद्ध और खुशहाल बनाना. नए भर्ती हुए युवाओं से मुख्यमंत्री ने मिशनरी भावना के साथ जनता की सेवा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन युवाओं की कलम से समाज के वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा.