T20 WC 2026: BCB को मिला 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम, भारत में मैच खेलने से इनकार किया तो बाहर हो सकता है बांग्लादेश

ICC ने BCB को टी20 विश्व कप के लिए अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया है. ताकि बांग्लादेश 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या टीम भारत आकर मैच खेलेगी, यह सुनिश्चित कर सके.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप से पहले विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब विश्व कप को शुरु होने में ठीक-ठीक एक महीने का भी समय शेष नहीं रह गया है और बांग्लादेश टूर्नामेंट के लिए भारत न आने की राग अलापकर बैठा है. जिस पर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दी है. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से कहा है कि वह 21 जनवरी तक यह साफ करें कि बांग्लादेश 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं. 

बांग्लादेश को मिला अल्टीमेटम 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी दी जा रही है कि शनिवार, 17 जनवरी को ढाका में ICC और BCB की बैठक हुई थी. जिसमें आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अपने अंतिम फैसले तक पहुंचने का समय दिया है. बता दें एक हफ्ते के भीतर दोनों पक्षों ICC और BCB के बीच यह दूसरी बैठक थी.

बांग्लादेश की सुरक्षा को लेकर चिंता

बैठक में BCB ने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में खेलने को लेकर उसे सुरक्षा की चिंता है. इसी वजह से बांग्लादेश बोर्ड ने सुझाव दिया कि उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.

हालांकि ICC ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. ICC का साफ कहना है कि टूर्नामेंट का तय शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप-C में ही खेलना होगा.

ग्रुप बदलने की मांग भी ठुकराई गई

BCB ने वेन्यु बदलाव के अलावा ग्रुप के बदलाव की भी मांग की थी. उन्होंने मांग रखी कि बांग्लादेश को ग्रुप-C से हटाकर ग्रुप-B में शामिल किया जाए. बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर टीम को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने का मौका मिलेगा, जिससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी परेशानियां कम होंगी.

लेकिन ICC ने इस मांग को भी खारिज कर दिया. ICC ने BCB को भरोसा दिलाया कि भारत में बांग्लादेश टीम को किसी तरह का खास सुरक्षा खतरा नहीं है. बता दें बांग्लादेश को ग्रुप-C में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं. ग्रुप का आखिरी मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा

इनकार करने पर बाहर हो सकता है बांग्लादेश

अगर बांग्लादेश किसी भी स्थिती में भारत आने से मना करता है, तो ICC उसके स्थान पर किसी दूसरी टीम को मौका दे सकती है. मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है. हालांकि आईसीसी ने अंतिम फैसला बीसीबी पर छोड़ा हुआ है.