'शुभमन गिल हटाओ, रोहित शर्मा वापस लाओ...' दो सीरीज हार के बाद गिल के पद पर संकट, 2027 वर्ल्ड कप से पहले होना चाहिए बदलाव

भारतीय वनडे टीम को लगातार 2 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण अब शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े ही रहे हैं. अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के वापसी की मांग की है.

Date Updated Last Updated : 23 January 2026, 03:15 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम को लगातार 2 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण अब शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े ही रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कोच और कप्तान शुभमन गिल को ट्रोल किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बाहर करने और रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी की मांग की जा रही है. 
अब इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भी अपना राय रखी है. उन्होंने भी आगामी वनडे वर्ल्ड में रोहित शर्मा की वापसी की मांग की है. 

'BCCI को फिर से सोचना चाहिए..' मनोज तिवारी

भारतीय वनडे टीम की मौजूदा स्थिती को देखते हुए अब कप्तान बदलाव की मांग हो रही है. इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को वनडे टीम की कप्तानी को लेकर एक बार फिर से सोचना चाहिए. उनके अनुसार, शुभमन गिल को अभी वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाया जाना चाहिए, ताकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप की सही तैयारी हो सके.

ODI कप्तानी में फेल हो रहे गिल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें शुभमन गिल ने अक्टूबर 2025 में रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. हालांकि, कप्तान बनने के बाद उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. अब तक गिल की कप्तानी में भारत को दोनों वनडे सीरीज में हार का ही सामना करना पड़ा है. बतौर कप्तान वह वनडे प्रारूप में फेल हो रहे हैं.

गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान के तौर पर शुरुआत की थी, जहां भारतीय टीम सीरीज हार गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में गिल नहीं खेले.  हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी भारत को हार झेलनी पड़ी. यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली वनडे सीरीज हार थी.

न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान गिल की कप्तानी की काफी आलोचना हुई. इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि अभी भी समय है और बीसीसीआई को अपनी रणनीति में सुधार करना चाहिए.

जानिए तिवारी ने क्या कहा 

पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि 'यह सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज की बात नहीं है. यह वर्ल्ड कप की तैयारी का मामला है. अभी बदलाव करने का सही समय है.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होते, तो शायद नतीजे अलग होते. उनके अनुसार, रोहित शर्मा कप्तानी में शुभमन गिल से कहीं बेहतर हैं.

मनोज तिवारी का मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की कोई ठोस वजह नहीं थी. जबकि रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही थी. तो अगर टीम को आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड की दिशा में आ बढ़ना है तो बोर्ड को रोहित शर्मा की वापसी पर विचार करना चाहिए.

सम्बंधित खबर