नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में एक कहावत मशहूर है जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं, मैच खत्म नहीं हुआ है. यह बात सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि विरोधी टीमें भी बखूबी जानती हैं. इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने साबित कर दिया कि दुनिया भर में कोहली की इज्जत का स्तर क्या है.
जाने-माने भारतीय ब्रॉडकास्टर जतिन सप्रू ने मैच के दौरान की एक दिलचस्प घटना साझा की. भारतीय टीम 159 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी और जीत कोसों दूर थी. उसी समय सप्रू ने न्यूजीलैंड के मीडिया मैनेजर को मैसेज किया. सप्रू ने लिखा कि शायद आज कुछ खास होने वाला है. हैरानी की बात यह थी कि जीत की दहलीज पर खड़ा होने के बावजूद कीवी मीडिया मैनेजर ने जश्न मनाने से मना कर दिया. उन्होंने जवाब दिया कि किंग अभी मैदान पर है. मैच अभी खत्म नहीं हुआ है.
इंदौर में विराट कोहली का 54वां वनडे शतक 124 रन किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था. एक समय जहां रोहित, गिल और अय्यर जैसे दिग्गज फ्लॉप हो गए तब कोहली ने अकेले मोर्चा संभाला. उनकी इस पारी ने 30 साल पहले सचिन तेंदुलकर द्वारा हैदराबाद में खेली गई 175 रनों की ऐतिहासिक पारी की याद दिला दी.
न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 विकेट चाहिए थे और वे 160 रन आगे थे, लेकिन कोहली का खौफ ऐसा था कि कीवी सपोर्टर्स और स्टाफ सांसें थामे बैठे थे. उन्हें डर था कि 'किंग' कहीं उनकी मुट्ठी से जीत न छीन ले.
भले ही भारत यह मैच 41 रनों से हार गया और सीरीज भी गंवा दी, लेकिन इस हार के बीच दो चमकते सितारे मिले नीतीश रेड्डी 53 और हर्षित राणा 52. इन दोनों युवाओं ने कोहली के साथ मिलकर कीवी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. हर्षित की आक्रामकता और नीतीश के संयम ने दिखाया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.
14 महीनों में यह दूसरी बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचा है. भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर कीवियों ने जश्न तो मनाया, लेकिन कोहली के आउट होने के बाद ही उन्होंने चैन की सांस ली. यह हार चुभने वाली है, लेकिन विराट कोहली की इस अकेली लड़ाई ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें दुनिया 'किंग' क्यों कहती है.