IND vs NZ: रायपुर में अर्शदीप सिंह का अनचाहा रिकॉर्ड! पहले ओवर में ही लुटाए 18 रन, कीवी बल्लेबाजों ने जमकर की धुनाई

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे ने उनके पहले ही ओवर में आक्रमण कर दिया.

Date Updated Last Updated : 23 January 2026, 09:22 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: X

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार का दिन अर्शदीप सिंह के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे ने उनके पहले ही ओवर में आक्रमण कर दिया.

अर्शदीप ने पारी का पहला ओवर फेंका और कॉनवे ने उन पर तीन चौके और एक छक्का जड़ते हुए कुल 18 रन बटोर लिए. इसके साथ ही अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का भारत का अनचाहा रिकॉर्ड बराबर कर लिया है. इससे पहले 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में 18 रन दिए थे.

36 रन और सिर्फ 2 ओवर

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप पर भरोसा जताते हुए उन्हें दूसरा ओवर भी थमाया, लेकिन यहाँ भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इस बार टिम सीफर्ट ने उन पर हमला बोला और लगातार चार चौके जड़कर इस ओवर में भी 18 रन निकाल लिए. इस तरह अर्शदीप ने अपने शुरुआती 2 ओवरों में ही 36 रन खर्च कर दिए.

पारी का हाल

न्यूजीलैंड ने रायपुर की सपाट पिच का पूरा फायदा उठाया है. अर्शदीप की पिटाई के बाद हर्षित राणा ने हालांकि डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, लेकिन रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स ने रन गति को थमने नहीं दिया. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के बाद 111/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. पावरप्ले के आखिरी ओवर में रचिन रवींद्र ने हरशित को निशाना बनाया और 19 रन लूटे. बीच के ओवरों में कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर भारत की वापसी कराने की कोशिश की.

भारत के लिए चुनौती

रायपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जा रही है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए उसी आक्रामकता के साथ जवाब देगी, जैसी शुरुआत कीवी टीम ने की है.

सम्बंधित खबर