IND vs NZ 4th T20I: सैमसन की जगह पक्की! बुमराह-कुलदीप हो सकते हैं बाहर, ऐसी हो सकती है चौथे T20I मैच की संभावित प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कल खेला जाना है. भारतीय टीम अब तक इस सीरीज में अजेय रही है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव हो सकता है.

Date Updated Last Updated : 27 January 2026, 03:33 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: PTI

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कल खेला जाना है. भारत फिलहाल इस सीरीज में अजेय है. भारत ने मेहमान टीम टीम को हराते हुए 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. अब सीरीज बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. भले ही टीम इंडिया ने सीरीज जीत लिया हो, लेकिन फिर भी चौथा मैच दोनो टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि महज चंद दिनों के बाद 7 फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज होना है. इस कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी तरकश के बचे हुए खिलाड़ियों को भी फॉर्म में लाने के लिए प्लेइंग में बदलाव कर सकते हैं. यह मैच उन खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है, जिनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना अभी भी पूरी तरह पक्का नहीं है. तो आईए जानते हैं चौथे टी20 मैच में क्या होगा भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

कल खेला जाएगा IND vs NZ का चौथा मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज पहले ही भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. अब सीरीज का अगला मुकाबला बुधवार, 28 दिसबंर को विशाखापत्तनम में खेला जाना है. सीरीज में बढ़त बनाने के बाद अब भारतीय कप्तान प्रयोग करने के मूड में नजर आ रही है. खास तौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम मैनेजमेंट अपने सभी खिलाड़ियों की फॉर्म वापसी के लिए आगामी मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. 

संजू सैमसन के फॉर्म पर रहेगी निगाहें

बता दें भारतीय टी20 टीम शुरु से ही आक्रामक फॉर्म में नजर आ रही है, लेकिन टीम के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला अब तक खामोश रहा है. अब तक पूरी सीरीज में फैंस को संजू के बल्ले से रन का इंतजार रहा है. विकेटकीपर मौजूदा समय में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें विशाखापत्तनम की प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. बता दें ऐसा इसलिए ताकि संजू अपनी लय को वापस पा सकें. कुछ दिनों  में विश्व कप का आगाज होना है जिसमें संजू का फॉर्म चिंता विषय है. 

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी और श्रेयस अय्यर की स्थिति

तिलक वर्मा के चौथे और पांचवें टी20 से बाहर होने की खबर ने टीम चयन को और रोचक बना दिया है. हालांकि तिलक वर्ल्ड कप से पहले टीम से जुड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर टीम स्क्वाड में बने हुए हैं. इसके बावजूद, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है और संभवतः वह बेंच पर ही बैठे दिखें.

4th T20I में बुमराह को दिया जा सकता है आराम

भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट रखना चाहता है. इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि चौथे टी20 मुकाबले में उन्हें टीम मैनजमेंट आराम दे सकती है. साथ ही उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं.

वहीं कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं इस लिए उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी जगह प्लेइंग में  वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. 

IND vs NZ 4th T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

Tags :

सम्बंधित खबर