Rajasthan State Bench Press Championship: राजस्थान राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिताओं में चित्तौड़गढ़ जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया. जिले के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक अपने नाम किए, जिनमें 3 स्वर्ण और 3 रजत पदक शामिल हैं.
जोधपुर में भी दिखाई ताकत
18 से 19 सितंबर तक कोटा में आयोजित 30वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर इक्यूप बेंच प्रेस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ की टीम ने कमाल कर दिखाया. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया.
इसके बाद 4 अक्टूबर को जोधपुर में आयोजित पहली राजस्थान राज्य क्लासिक बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक हासिल किए.
विजेताओं की झलक
जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव रवि बैरागी ने बताया कि कोटा में आयोजित प्रतियोगिता में
वहीं जोधपुर में
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व
इन सभी विजेताओं का चयन आगामी जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जिला पावर लिफ्टिंग संघ के संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, अध्यक्ष रवि विराणी, चेयरमैन प्रदीप लड्ढा और उपाध्यक्ष रामनरेश गाडरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.