रोहित शर्मा के साथ हुई बदसलूकी, वीडियो वायरल, फैंस के बर्ताव पर भड़के रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ बदसलूकी होते हुए साफ देखा जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसने रोहित को अपना आपा खोने पर मजबूर कर दिया. इस व्यवहार से रोहित शर्मा वीडियो में थोड़ असहज दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर अब फैंस भी नाराज हो रहे हैं. 

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अपनी कार में बैठे हुए थे. तभी दो युवा फैन उनके पास पहुंचते.  रोहित ने शालीनता दिखाते हुए कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर उनका अभिवादन किया.

हालांकि बाद में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद रोहित शर्मा को कार की खिड़की बंद करनी पड़ी. दरअसल शुरुआत में एक फैन ने उनसे हाथ मिलाया, लेकिन इसके बाद दोनों फैंस ने हद पार कर दी. 

जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश

हाथ मिलाने के बाद फैंस ने रोहित शर्मा का हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया और उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इस हरकत से रोहित शर्मा साफ तौर पर नाराज दिखे. उन्होंने सख्त लहजे में फैंस को चेतावनी दी और फिर कार की खिड़की बंद कर ली. आमतौर पर शांत स्वभाव वाले रोहित शर्मा भी इस घटना के दौरान असहज हो गए थे.

सोशल मीडिया पर सामने आ रहा लोगो का रिएक्शन

वीडियो के सामने आते ही अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. हिटमैन के फैंस ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अपने हीरो के साथ हुए इस व्यवहार की उन्होंने आलोचना की है. कई यूजर्स ने कहना है कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाना चाहिए. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रोहित 

हिटमैन शर्मा साउथ अफ्रीका के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दरअसल 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा का चयन किया है. फैंस नए साल में रोहित से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.