नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद अब विवाद और तेज हो गए हैं. रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के बाद अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब बड़ा कदम उठाने जा रही है. इस पूरी घटना के बाद BCB अब टी20 विश्व कप में अपने सारे मैच श्रीलंका में करवाने की मांग कर रहा है.
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. इसी वजह से बीसीबी से कहा गया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से औपचारिक अनुरोध करे.
बता दें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ दिनों पहले मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पिछले महीने अबूधाबी में हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन दोनो देशों के बीच राजनीतिक विवाद और विरोध के कारण रहमान को रिलीज कर दिया गया है.
इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक बुलाई, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया.
बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने बताया कि उन्होंने बीसीबी को निर्देश दिया है कि वह आईसीसी को लिखित रूप में अपनी चिंता बताए. उन्होंने कहा कि अगर कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो राष्ट्रीय टीम भी वहां खेलने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती.
नजरुल ने यह भी मांग की कि बांग्लादेश के चार वर्ल्ड कप लीग मैच, जो भारत में होने हैं, उन्हें श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए. इन मैचों में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में होने वाला है.
इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एस सूत्र ने बताया है कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है, इसलिए मैचों का वेन्यू बदलना लगभग नामुमकिन है. उन्होंने आगे कहा कि टीमों के टिकट, होटल और ब्रॉडकास्ट से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में अचानक बदलाव करना बड़ी समस्या बन सकता है.
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते हाल के समय में खराब हुए हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने और भारत में शरण लेने के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए.
इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा और हत्या के बाद ये तनाव और बढ़ गए. हालांकि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को रिलीज करने के फैसले को सीधे राजनीति से नहीं जोड़ा, लेकिन कहा कि यह हालिया घटनाओं को देखते हुए लिया गया कदम है.
भारत बांग्लादेश क्रिकेट विवाद अभी यहीं नहीं रूका है. खबर है कि बांग्लादेश सरकार आईपीएल के प्रसारण को लेकर भी सख्त रुख अपना सकती है. आसिफ नजरुल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि बांग्लादेशी क्रिकेट और खिलाड़ियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.