सचिन के महारिकॉर्ड के पास पहुंचे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 41वां शतक; शतक की आंधी में उड़े कंगारू गेंदबाज

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने एशेज सीरीज के आखिरी मैच के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 41वां शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करिब आ गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @ImTanujSingh X account

नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट मौजूदा समय में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने एशेज सीरीज के आखिरी मैच के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 41वां शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने इस मैच में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया है

इस शतक के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

सिडनी टेस्ट में रूट का कमाल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक पूरा किया. यह इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है. इस उपलब्धि के साथ रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 51 शतक के साथ इस सूची में शीर्ष पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया में उनका दबदबा देखने को मिल रहा था. 

धैर्य और तकनीक की शानदार मिसाल

अगर जो रूट की इस पारी की बात की जाए तो इस पूरी में वह बेहद संतुलन और समझदारी से भरी हुई दिखे. उन्होंने 146 गेंदों में 100 रन पूरे किए. वहीं दूसरे दिन की शुरुआत में वह 72 रन पर नाबाद थे और इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पूरे संयम के साथ खेला. उनके इस सयम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया. 

ऑस्ट्रेलिया में बदली तस्वीर

जो रूट भले ही टेस्ट क्रिकेट के धुरंधर हैं, लेकिन इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं था. लेकिन लेकिन इस एशेज सीरीज में उन्होंने यह कमी पूरी तरह दूर कर दी. इस सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक जड़ हैं. वह इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट में 138 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर – 51
  • जैक कैलिस – 45
  • जो रूट – 41
  • रिकी पोंटिंग – 41
  • कुमार संगकारा – 38