एक भी डॉट नहीं, हर गेंद पर रन! अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा टी20I का नया इतिहास

बीती शाम भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम रही. अभिषेक शर्मा ने कल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आतिशी पारी का परिचय देते हुए महज 14 गेंदो में ही अर्धशतक जड़ डाला. इतना ही इसके साथ उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Date Updated Last Updated : 26 January 2026, 10:48 AM IST
फॉलो करें:
Courtesy: India Daily

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट प्रेमियों की नजरें कुछ देर के लिए स्कोरबोर्ड पर ही टिक गईं. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में तबाही मचा दी थी. अभिशषेक शर्मा की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे मैच में मेहमान टी को रौंदते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

लक्ष्य भले ही छोटा था, लेकिन अंदाज़ ऐतिहासिक. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  वैसे तो अभिषक शर्मा ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन ये रिकॉर्ड आपको हैरत में डाल देगा. 

एक भी डॉट गेंद न खेलने का बनाया रिकॉर्ड 

अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 क्रिकेट टीम का सबसे चमकदार सितारा है. उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको हैरान किया है. अभिषेक ने रविवार की रात भी कुछ ऐसा ही किया. दरअसल इस मैच में अभिषेक शर्मा ने  T20I में बिना डॉट गेंद खेले सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जी हां, कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली. उन्होंने 20 गेंदों में 68 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 गगनचुंबी चौके और छक्के जड़े. उन्होंने हर गेंद पर रन बटोरे और गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा. इससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के हर्ष ठाकरे के नाम था, जिन्होंने 2025 में 18 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

भारत सीरीज पर किया कब्जा

अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने 154 रनों के छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक और कप्तान की आतिशी पारी ने भारत को बड़ी ही आासानी से इस मैच में जीत दिला दी. हालांकि पारी की पहली ही गेंद पर भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचया. 

सम्बंधित खबर