नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट प्रेमियों की नजरें कुछ देर के लिए स्कोरबोर्ड पर ही टिक गईं. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में तबाही मचा दी थी. अभिशषेक शर्मा की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे मैच में मेहमान टी को रौंदते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
लक्ष्य भले ही छोटा था, लेकिन अंदाज़ ऐतिहासिक. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वैसे तो अभिषक शर्मा ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन ये रिकॉर्ड आपको हैरत में डाल देगा.
अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 क्रिकेट टीम का सबसे चमकदार सितारा है. उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको हैरान किया है. अभिषेक ने रविवार की रात भी कुछ ऐसा ही किया. दरअसल इस मैच में अभिषेक शर्मा ने T20I में बिना डॉट गेंद खेले सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जी हां, कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली. उन्होंने 20 गेंदों में 68 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 गगनचुंबी चौके और छक्के जड़े. उन्होंने हर गेंद पर रन बटोरे और गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा. इससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के हर्ष ठाकरे के नाम था, जिन्होंने 2025 में 18 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली थी.
Perhaps Abhishek Sharma is first ever player to score a 50 without playing a dot ball.
— Rutik shah (@hellosays_rutik) January 25, 2026
This man is insane 🤯#AbhishekSharma #T20Cricket #INDvNZ #CricketTwitter pic.twitter.com/dozGnZwprc
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने 154 रनों के छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक और कप्तान की आतिशी पारी ने भारत को बड़ी ही आासानी से इस मैच में जीत दिला दी. हालांकि पारी की पहली ही गेंद पर भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचया.