भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव अल-मदीना, कोस्ट गार्ड ने पीछा कर 9 संदिग्धों को दबोचा

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है. मकर संक्रांति की रात पूरा देश उत्सव मना रहा था, तब कोस्ट गार्ड के जांबाजों ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल-मदीना को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा.

घटना 14 जनवरी, 2026 की रात की है. अरब सागर में नियमित गश्त कर रहे इंडियन कोस्ट गार्ड के एक जहाज की रडार पर अल-मदीना नाम की यह नाव दिखाई दी. जैसे ही भारतीय जहाज ने उसे चुनौती दी और रुकने का इशारा किया. पाकिस्तानी नाव ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी और वापस पाकिस्तान की समुद्री सीमा की ओर भागने की कोशिश करने लगी.

नाव को चारों ओर से घेरा

तटरक्षक बल के जहाज ने बिना वक्त गंवाए नाव का पीछा किया और उसे चारों ओर से घेरकर सफलतापूर्वक रोक लिया. कोस्ट गार्ड के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए चलती नाव पर चढ़ाई की और उस पर सवार 09 क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया.

अल-मदीना और 9 संदिग्धों से पूछताछ

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नाव भारतीय जलक्षेत्र के काफी भीतर तक आ गई थी. कोस्ट गार्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, "चुनौती दिए जाने पर नाव ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमारे जहाज ने उसे भारतीय जलक्षेत्र में ही इंटरसेप्ट कर लिया. नाव पर कुल 9 क्रू मेंबर सवार हैं."

सुरक्षा एजेंसियों का ज्वाइंट इंटरोगेशन

नाव और सभी नौ संदिग्धों को फिलहाल गुजरात के पोरबंदर ले जाया जा रहा है. वहां सुरक्षा एजेंसियां, इंटेलिजेंस ब्यूरो और कोस्ट गार्ड के अधिकारी मिलकर इनसे संयुक्त पूछताछ करेंगे.

जांच का विषय 

लोगों का कहना है कि क्या यह केवल गलती से सीमा पार करने का मामला है या इसके पीछे समुद्री रास्ते से तस्करी या घुसपैठ की कोई बड़ी साजिश थी. नाव की विस्तृत तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें कोई संदिग्ध वस्तु या हथियार तो नहीं छिपाए गए हैं.