ईरान में बिगड़े हालात के बीच स्वदेश लौटे भारतीय नागरिक, सुरक्षित वापसी पर सरकार का जताया आभार

ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इस बिगड़ते हालात के बीच कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित भारत लौटे. जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: PTI

नई दिल्ली: ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इस बिगड़ते हालात के बीच कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित भारत लौटे. ईरान से सुरक्षित भारत वापसी करने वालो के परिजन बेहद खुश और भावुक दिखाई दिए. एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आते ही भावुकता का मधुरम दृश्य देखने को मिला. 

यह वापसी ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और अस्थिर सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा कराई गई है. ईरान में बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के कारण सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की अपील की थी.  

ईरान में लगातार बिगड़ रहे हालात 

भारत लौटे लोगों ने बताया कि ईरान में हालात तेजी से खराब हो रहे थे. कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, सड़कों पर आवाजाही सीमित कर दी गई थी और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी, जिससे लोगों का अपने परिवारों से संपर्क टूट गया.

दिल्ली पहुंचे एक भारतीय नागरिक ने बताया, 'वहां की स्थिति बहुत खराब हो गई थी. भारत सरकार और दूतावास ने हमें समय पर जानकारी दी और बाहर निकलने में मदद की. हमें पूरा भरोसा था कि सरकार हमारा साथ देगी.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध परिवहन साधनों के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी थी.

परिवारों ने ली राहत की सांस

एयरपोर्ट के बाहर कई परिवार अपने रिश्तेदारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई दिनों तक संपर्क न होने के कारण परिवार बेहद चिंतित थे. एक व्यक्ति, जिनकी मौसी तीर्थयात्रा पर ईरान गई थीं उन्होंने कहा कि 'भारत सरकार की पहल से उन्हें भरोसा मिला. हमें पूरा विश्वास था कि सरकार कुछ न कुछ ज़रूर करेगी. आज अपने परिवार के सदस्य को सुरक्षित देखकर बहुत सुकून मिला है.' 

एक अन्य परिवार ने ईरान के हालात को 'युद्ध जैसे' बताया. उन्होंने कहा कि 'वहां इंटरनेट बंद होने के कारण किसी से बात नहीं हो पा रही थी, जिससे डर और चिंता और बढ़ गई थी.
हम बहुत खुश हैं कि वे सुरक्षित भारत लौट आए हैं.'

आगे भी जारी रहेगी वापसी

इस कार्रवाई के बाद भारत अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी भारतीय नागरिकों के ईरान से लौटने की संभावना है. भारत सरकार और दूतावास स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.