कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है. शनिवार को बंगाल की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल विकास योजनाओं की झड़ी लगाई, बल्कि विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए मिशन बंगाल का रोडमैप भी सामने रखा.
पीएम मोदी ने दावा किया कि अब देश के युवाओं, खासकर Gen Z ने बीजेपी के विकास मॉडल पर अपनी मुहर लगा दी है.
पीएम मोदी ने देश के अन्य हिस्सों में बीजेपी को मिली हालिया सफलताओं का जिक्र करते हुए बंगाल के वोटरों को बड़ा संदेश दिया. महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. दुनिया के सबसे बड़े नगर निकायों में से एक BMC पर अब बीजेपी का परचम लहराया है.
पीएम ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का उदाहरण दिया, जहां बीजेपी को अपना पहला मेयर मिला है. उन्होंने जोर देकर कहा, "जिन जगहों पर पहले बीजेपी की जीत असंभव मानी जाती थी, वहां अब हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है."
बंगाल की राजनीति नारों के लिए जानी जाती है. पीएम मोदी ने इस बार सीधा और स्पष्ट नारा दिया "पलटाना दरकार, चाहिए बीजेपी सरकार" (बदलाव की जरूरत है, बीजेपी सरकार चाहिए). 2021 के चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद, बीजेपी इस बार सत्ता परिवर्तन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
चुनावी शंखनाद के साथ-साथ पीएम ने बंगाल को इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने हावड़ा और गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा, राज्य में ₹3,250 करोड़ की कई रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी का बार-बार Gen Z का जिक्र करना यह दर्शाता है कि बीजेपी अब बंगाल के उन युवा वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है जो रोजगार, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल क्रांति की उम्मीद रखते हैं.