नौकरी के साथ घूमने का सपना कैसे करें पूरा? जानिए साल भर का आसान ट्रैवल प्लान

अक्सर व्यस्त शेड्यूल और नौकरी चक्कर में लोगों का घूमने-फिरने का सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन थोड़ी समझदारी, सही योजना और सरकारी छुट्टियों का सही इस्तेमाल करके आप साल भर में कई लंबी और छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अक्सर व्यस्त शेड्यूल और नौकरी चक्कर में लोगों का घूमने-फिरने का सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं, कि आप हमेशा ही अपने सपनों से समझौता करें. थोड़ी समझदारी, सही योजना और सरकारी छुट्टियों का सही इस्तेमाल करके आप साल भर में कई लंबी और छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

अह अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप साल  भर में छुट्टियां लेकर अपने घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं 2026 के लिए आप आसानी से कब और कैसे छुट्टी ले सकते हैं. और समझने योग्य छुट्टी योजना.

जनवरी

इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सोमवार को है. तो आपको जनवरी में लंबी छुट्टी के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. 24 और 25 जनवरी पहले से वीकेंड है, इसलिए बिना ज्यादा छुट्टी लिए आप तीन दिन का ब्रेक ले सकते हैं. ऐसे आपको एक्ट्रा छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी और आप ट्रिप भी कर पाएंगे. 

फरवरी

इस महीने लंबी छुट्टियां नहीं हैं. तो इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ शहर में ही छोटा सा स्टेकेशन प्लान सकते हैं 

मार्च

 मार्च रंगो का महीना होता है. इस साल होली 4 मार्च को है. अगर 2 और 3 मार्च की छुट्टी ली जाए, तो यह पांच दिन की अच्छी छुट्टी बन सकती है. तो ऐसे आप पांच दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

अप्रैल

3 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसे वीकेंड के साथ जोड़कर तीन दिन का छोटा लेकिन अच्छा ब्रेक लिया जा सकता है.

मई

27 मई को ईद अल-अधा बुधवार को पड़ रही है. 28 और 29 मई की छुट्टी लेने पर यह पांच दिन का बढ़िया प्लान बनाया जा सकता है.

जून और जुलाई

इन महीनों में कोई बड़ी छुट्टी नहीं है. तो इन दोनो महीने वीकेंड पर अपने आसपास की जगहों जा सकते हैं.

अगस्त

25 अगस्त (मंगलवार) को ईद-ए-मिलाद और 28 अगस्त (शुक्रवार) को राखी है. अगर 26 और 27 अगस्त की छुट्टी ले ली जाए, तो पूरे छह दिन का ब्रेक मिल सकता है.

अक्टूबर

2 अक्टूबर गांधी जयंती शुक्रवार को है, जिससे तीन दिन वीकेंड बनता है. वहीं विजयदशमी 20 अक्टूबर मंगलवार को है. तो अगर 19 अक्टूबर को छुट्टी मिल जाए तो चार दिन का की छुट्टी में आप कहीं अच्छी जगह आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं.

नवंबर

9 नवंबर को गोवर्धन पूजा (सोमवार) और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती (मंगलवार) है. 10 से 13 नवंबर तक छुट्टी लेकर इसे नौ दिन की लंबी छुट्टी में बदला जा सकता है.

दिसंबर

25 दिसंबर क्रिसमस शुक्रवार को है. अगर 28 से 31 दिसंबर तक छुट्टी ली जाए, तो केवल चार दिन की छुट्टी लेकर पूरे 10 दिन का आराम और घूमने का मौका मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों से लिखा गया है.