Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की 18 अगस्त 2025 को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण शांति वार्ता में शामिल होंगे. इस बैठक में यूक्रेन के भविष्य और रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान पर चर्चा होगी.
यूरोपीय यूनियन के प्रमुख नेता, जैसे यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, नाटो महासचिव मार्क रुटे, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जेलेंस्की का समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे.
जर्मनी और फ्रांस के नेतृत्व में यह बैठक यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी, क्षेत्रीय स्थिरता और रूस की आक्रामकता के खिलाफ निरंतर समर्थन पर केंद्रित होगी.
रूस को क्षेत्र सौंपने से यूक्रेन का साफ इनकार
अलास्का में ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद ट्रंप ने तत्काल युद्धविराम की मांग छोड़ दी. उनका सुझाव था कि यदि यूक्रेन डोनबास सहित रूस को कुछ क्षेत्र सौंप दे, तो शांति तुरंत स्थापित हो सकती है. हालांकि, जेलेंस्की ने रूस को कोई भी क्षेत्र देने से स्पष्ट इनकार कर दिया. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा, “हम अपनी जमीन का एक इंच भी रूस को नहीं देंगे.” यूरोपीय नेताओं ने भी जेलेंस्की के इस रुख का पुरजोर समर्थन किया है.
ट्रंप पर युद्ध समाप्ति का दबाव
अपने चुनावी अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वह एक महीने में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कर देंगे. लेकिन, उनकी कई कोशिशें नाकाम रहीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से कहा कि डोनबास के पूरे क्षेत्र को रूस को सौंपने से तत्काल शांति संभव है, भले ही वह क्षेत्र रूसी कब्जे में न हो. इस प्रस्ताव का जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने कड़ा विरोध किया. यूरोपीय नेताओं का इस बैठक में शामिल होने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जेलेंस्की पर किसी अनुचित समझौते के लिए दबाव न डाला जाए.
यूरोपीय एकजुटता
यह बैठक यूक्रेन के प्रति यूरोपीय देशों की एकजुटता को दर्शाती है. जेलेंस्की का दृढ़ संकल्प और यूरोपीय समर्थन रूस के खिलाफ उनकी स्थिति को और मजबूत करता है. यह वार्ता न केवल यूक्रेन के भविष्य को आकार देगी, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण होगी.