IPL 2025 Mega Auction: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल की लिस्ट में क्रिकेट का नाम भी करीब जुड़ ही गया है. ये खेल धीरे-धीरे दुनिया के बड़े से छोटे देशो के तरफ भी अपना पैर पसार रहा है. हाल ही में भारत में खेले जाने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल का ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया गया. इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों को माला- मॉल कर दिया.
वही नए लोगों को भी अच्छा मौका दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सऊदी अरब आईपीएल से भी बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत कर सकता है. इसका अपडेट सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन (एसएसीएफ) के अध्यक्ष हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल सऊद ने दिया है.
First major cricket event as part of Crown Prince Mohammed bin Salman's efforts to enhance its global image through sports
— HRM (@H_R_Matter) November 24, 2024
Saudi Arabia will host the IPL auction in Jeddah, The two-day auction aims to attract the kingdom's large South Asian expatriate community.
Saudi Arabia… pic.twitter.com/bMJ9oxX4sk
क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष ने की पुष्टि
क्या सऊदी अरब सचमुच दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू कर रहा है? इस बात को खारिज करते हुए सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन (एसएसीएफ) के अध्यक्ष हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल सऊद ने कहा कि ऐसी कोई लीग शुरू नहीं करना चाहता है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 के दौरान सऊदी अरब के राजकुमार ने कुछ पत्रकारों से बात की और इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि ये बात बिल्कुल सही नहीं है. लेकिन आने वाले समय में आईपीएल के मैच की मेजबानी को लेकर उन्होंने कहा कि SACF, BCCI और सऊदी सरकार इस पर चर्चा करेंगी. फिलहाल कोई बड़ी लीग की शुरू आत करने का कोई मन नहीं है.