IPL से भी बड़ी क्रिकेट लीग शुरू कर रहा सऊदी अरब? SACF के अध्यक्ष ने दी जानकारी 

IPL 2025 Mega Auction: दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों की सूची में क्रिकेट का नाम लगभग जुड़ चुका है. यह खेल धीरे-धीरे दुनिया के बड़े और छोटे देशों में अपने पैर पसार रहा है. हाल ही में भारत में खेले जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हुई.

Date Updated
फॉलो करें:

IPL 2025 Mega Auction: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल की लिस्ट में क्रिकेट का नाम भी करीब जुड़ ही गया है. ये खेल धीरे-धीरे दुनिया के बड़े से छोटे देशो के तरफ भी अपना पैर पसार रहा है. हाल ही में भारत में खेले जाने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल का ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया गया. इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों को माला- मॉल कर दिया. 

वही नए लोगों को भी अच्छा मौका दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सऊदी अरब आईपीएल से भी बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत कर सकता है. इसका अपडेट सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन (एसएसीएफ) के अध्यक्ष हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल सऊद ने दिया है. 

क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष ने की पुष्टि 

क्या सऊदी अरब सचमुच दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू कर रहा है? इस बात को खारिज करते हुए सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन (एसएसीएफ) के अध्यक्ष हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल सऊद ने कहा कि ऐसी कोई लीग शुरू नहीं करना चाहता है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 के दौरान सऊदी अरब के राजकुमार ने कुछ पत्रकारों से बात की और इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि ये बात बिल्कुल सही नहीं है. लेकिन आने वाले समय में आईपीएल के मैच की मेजबानी को लेकर उन्होंने कहा कि SACF, BCCI और सऊदी सरकार इस पर चर्चा करेंगी. फिलहाल कोई बड़ी लीग की शुरू आत करने का कोई मन नहीं है.