भारत का बांग्लादेश को बड़ा झटका, जूट उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध

भारत ने बांग्लादेश से जूट और संबंधित फाइबर उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह निर्णय 28 जून 2025 को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

India-Bangladesh jute ban: भारत ने बांग्लादेश से जूट और संबंधित फाइबर उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह निर्णय 28 जून 2025 को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया गया. वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा कि यह प्रतिबंध महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह को छोड़कर सभी जमीनी मार्गों और बंदरगाहों पर लागू होगा. इस कदम का उद्देश्य भारतीय जूट उद्योग को बांग्लादेश के सस्ते और सब्सिडी वाले उत्पादों से होने वाले नुकसान से बचाना है.

बांग्लादेशी जूट से भारतीय उद्योग को खतरा

दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (साफ्टा) समझौते के तहत बांग्लादेश को भारत में जूट उत्पादों की शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त है. हालांकि, बांग्लादेशी निर्यातकों द्वारा डंपिंग और सरकारी सब्सिडी के कारण भारतीय जूट उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है. बांग्लादेश से सस्ते धागे, फाइबर और बैग के आयात ने स्थानीय उत्पादकों की आजीविका को खतरे में डाल दिया है. 

भारतीय उद्योग की रक्षा जरूरी

डंपिंग-रोधी और संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) की जांच में पाया गया कि बांग्लादेशी जूट निर्यात को सरकारी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. इसके बावजूद, डंपिंग-रोधी शुल्क (एडीडी) लगाने से आयात में कमी नहीं आई. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी निर्यातक गलत लेबलिंग, तकनीकी छूट और फर्जी घोषणाओं के जरिए इन शुल्कों से बच रहे हैं. 

भारतीय जूट उद्योग संगठनों ने लंबे समय से शिकायत की है कि बांग्लादेश के सब्सिडी वाले उत्पाद उनकी आजीविका को नष्ट कर रहे हैं. इस प्रतिबंध से भारतीय जूट उद्योग को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लाखों लोगों की आजीविका का आधार है.