'भारत ने नहीं खोया कोई राफेल जेट बल्कि...', दसॉल्ट CEO ने पाकिस्तान के दावों का किया खंडन, बताया सच  

डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया कि मई में शुरू हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने तीन राफेल समेत पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था.

Date Updated
फॉलो करें:

Rafale jets: डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया कि मई में शुरू हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने तीन राफेल समेत पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. ट्रैपियर ने स्पष्ट किया कि भारत ने केवल एक राफेल जेट खोया, जो उच्च ऊंचाई पर तकनीकी खराबी के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि यह नुकसान बिना किसी दुश्मन संपर्क के हुआ, फ्रांसीसी वेबसाइट एवियन चेस ने उनके हवाले से कहा.

पाकिस्तान के बड़े दावे 

ट्रैपियर ने पाकिस्तान के दावों को 'असत्य और निराधार' करार दिया. उन्होंने बताया कि राफेल के स्पेक्ट्रा इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी शत्रु हमले को दर्ज नहीं किया. दसॉल्ट को भेजे गए उड़ान लॉग्स में भी युद्ध में किसी नुकसान का कोई संकेत नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि दसॉल्ट कभी भी अपने विमानों के नुकसान को छिपाता नहीं है.

भारत का आधिकारिक बयान

भारत के रक्षा सचिव आरके सिंह ने सोमवार को सीएनबीसी टीवी18 को बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा राफेल जेट्स को मार गिराने की बात गलत है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को भारत की तुलना में मानव और सामग्री दोनों में कई गुना अधिक नुकसान हुआ." इसके अलावा, जून में इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार ने कहा कि ऑपरेशन के पहले दिन कुछ विमान खोए गए, लेकिन यह केवल राजनीतिक नेतृत्व द्वारा सैन्य ठिकानों पर हमला न करने की पाबंदी के कारण हुआ.

राफेल के खिलाफ 'अपप्रचार अभियान'

फ्रांसीसी खुफिया सेवा ने हाल ही में खुलासा किया कि चीनी दूतावासों में रक्षा अताशे राफेल जेट्स के खिलाफ अपप्रचार अभियान चला रहे थे, ताकि देशों को फ्रांसीसी विमानों के बजाय चीनी जेट्स खरीदने के लिए प्रेरित किया जाए. फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान न केवल राफेल को, बल्कि फ्रांस की रक्षा उद्योग और राष्ट्रीय छवि को निशाना बना रहा था.