'रूस को G-8 से निकाल G-7 बनाना सही नहीं', ट्रंप के बयान ने सभी को हिलाया 

कनाडा के कनानसकीस में 15-17 जून 2025 तक आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस शिखर सम्मेलन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को जी-8 से बाहर किए जाने को एक बड़ी गलती बताया.

Date Updated
फॉलो करें:

G7 Summit 2025: कनाडा के कनानसकीस में 15-17 जून 2025 तक आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस शिखर सम्मेलन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को जी-8 से बाहर किए जाने को एक बड़ी गलती बताया. ट्रंप ने कहा कि पहले यह जी-8 था, जिसमें रूस भी शामिल था.

लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने रूस को बाहर कर दिया. अगर रूस इस समूह का हिस्सा होता, तो यूक्रेन-रूस युद्ध शायद नहीं होता. उन्होंने यह बयान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया.

रूस को निकलना सही नहीं हुआ 

ट्रंप ने 2014 में रूस के क्रीमिया पर कब्जे के बाद उसे जी-8 से निकाले जाने के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि रूस की मौजूदगी युद्ध को रोक सकती थी, क्योंकि दुश्मन को मेज पर रखना बेहतर होता. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर वह उस समय राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध नहीं होता. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह अभी रूस को जी-7 में वापस लाने की वकालत नहीं कर रहे, क्योंकि अब बहुत देर हो चुकी है.

वैश्विक मंच पर चर्चा का केंद्र

ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, "पुतिन मुझसे बात करते हैं, लेकिन वह दूसरों से नहीं, क्योंकि उन्हें जी-8 से निकाले जाने का अपमान सहना पड़ा."

यूक्रेन के साथ बैठक रद्द

ट्रंप की यह टिप्पणी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ उनकी निर्धारित बैठक से ठीक पहले आई, जो अब मध्य पूर्व संकट के कारण रद्द हो गई है. ट्रंप ने सम्मेलन को जल्दी छोड़कर वाशिंगटन लौटने का फैसला किया.